छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अब मंत्रिमंडल के लिए माथापच्ची, जानिए किन्हें मिल सकता है बड़ा पद ? - राजेश मूणत

Chhattisgarh Cabinet Minister List 2023 छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चुनाव होने के बाद अब मंत्रिमंडल गठन की तैयारी हो रही है.इसके लिए कई नाम सामने आए हैं.जिन्हें आने वाले दिनों में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.आईए जानते हैं छत्तीसगढ़ में किनसमीकरणों के आधार पर विधायकों को मंत्री पद मिल सकता है.Tussle for cabinet in Chhattisgarh

Chhattisgarh Cabinet Minister List 2023
छत्तीसगढ़ में अब मंत्रिमंडल के लिए माथापच्ची

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2023, 3:27 PM IST




रायपुर : छत्तीसगढ़ में सीएम पद का ऐलान होने के बाद अब सभी की निगाहे मंत्रिमंडल गठन की तरफ है.इस बार बीजेपी में कई दिग्गजों के साथ नए चेहरे भी जीतकर आए हैं. जिन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा.सामने लोकसभा चुनाव है,इसलिए मंत्री पद का चुनाव भी काफी सोच समझकर किया जाएगा.सरगुजा संभाग से मुख्यमंत्री देने के बाद अब बाकी के संभागों को साधने के लिए बीजेपी का थिंक टैंक जुट चुका है.बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग से मंत्री तो बनेंगे,लेकिन किसका नंबर आएगा इस बारे में अभी सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं.

कौन बन सकता है मंत्री ? :छत्तीसगढ़ में सीएम के साथ अब डिप्टी सीएम बनाए जाने की भी चर्चा है. सत्ता में संतुलन बनाए रखने के लिए बीजेपी ने डिप्टी सीएम का फॉर्मूला निकाला है.लेकिन यदि डिप्टी सीएम का पद आता है, तो जिम्मेदारी क्या होगी ये पार्टी ही तय करेगी.वहीं मंत्रियों की यदि बात करें तो रायपुर संभाग से बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और खुशवंत साहेब, दुर्ग संभाग से अरुण साव, विजय शर्मा, दयालदास बघेल, बिलासपुर संभाग से अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, पुन्नूलाल मोहले,ओपी चौधरी वहीं सरगुजा संभाग से रेणुका सिंह,भैयालाल राजवाड़े वहीं बस्तर से लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी और केदार कश्यप का नाम सबसे ऊपर है.


किस फॉर्मूले से बनाए जाएंगे मंत्री :छत्तीसगढ़ में एसटी वर्ग से सीएम पद का चुनाव हो चुका है.ऐसे में ओबीसी फैक्टर को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में ओबीसी समुदाय के विधायकों की संख्या ज्यादा रखी जा सकती है.एक या दो मंत्री पद एससी वर्ग के उम्मीदवार को भी मिलेगा.वहीं महिला नेतृत्व को ध्यान में रखते हुए इस बार भी किसी महिला नेत्री को विष्णुदेव के मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.ऐसे में यदि देखा जाए तो सामान्य के साथ ओबीसी, एससी और महिला विधायकों को मंत्रीपद मिल सकता है.

सामान्य वर्ग

बृजमोहन अग्रवाल

राजेश मूणत

विजय शर्मा

अमर अग्रवाल

धरमजीत सिंह

ओबीसी वर्ग

दयाल दास बघेल

अरुण साव

ABOUT THE AUTHOR

...view details