छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर में 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम की शुरुआत

By

Published : Jan 27, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 5:19 PM IST

रायपुर में 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यकर्म की शुरुआत हो गई. मेयर, सभापति साइकिल से विभिन्न वार्ड पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निदान कर रहे हैं.

tuhar-sarkar-tuhar-dwar-program-started-in-raipur
रायपुर में तुंहर सरकार तुंहर दुआर कार्यक्रम शुरू

रायपुर:राजधानी में 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षद, अधिकारी और कर्मचारियों ने साइकिल रैली निकालकर कार्यक्रम की शुरुआत की. सुबह 11 बजे से 2 बजे तक संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 की शासकीय स्कूल के प्रांगण में शिविर लगाया गया. दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक पंडित जवाहरलाल नेहरु वार्ड क्रमांक 2 के हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन कबीर नगर में शिविर लगेगा.

रायपुर में तुंहर सरकार तुंहर दुआर कार्यक्रम शुरू

'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम रायपुर के विभिन्न वार्डों में शुरू किया गया. रायपुर नगर निगम रायपुर पार्षद दल आज यानी 27 जनवरी से 2 मार्च तक शहर के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. शिविर स्थल पर ही उनका निदान भी किया जाएगा.

इस अभियान के तहत निगम के सभी वार्डों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, निजी नल कनेक्शन, नामांतरण प्रकरण से संबंधित आमजनों की समस्याएं एवं आवेदनों का निवारण किया जाएगा. हर दिन 2 वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे. जिसमें से 1 वार्ड में सुबह और दूसरे वार्ड में दोपहर से शिविर लगाए जाएंगे.

साइकिल से पहुंचेंगे निगम अधिकारी

सभी निगम अधिकारियों को 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' आयोजन के दौरान नगर निगम से प्राप्त शासकीय वाहनों का उपयोग नहीं करने को कहा गया है. अधिकारी अपने घर से नगर निगम मुख्यालय तक अपनी साइकिल से आयेंगे. साइकिल निगम मुख्यालय में रखकर निर्धारित रूट की बस में बैठकर शिविर स्थल पहुंचेंगे. शिविर समाप्त होने के बाद सिटी बस में बैठकर नगर निगम मुख्यालय में वापस आएंगे और अपनी साइकिल से वापस घर जाएंगे. महापौर ने बताया कि इस व्यवस्था से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम होगा. ईंधन की भी बचत होगी.

  • 28 जनवरी को 11 बजे से 2 बजे तक बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 के सियान सदन जनता कॉलोनी में शिविर लगेगा.
  • 28 तारीख को ही दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक वार्ड क्रमांक 19 डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड के सामुदायिक भवन अशोक नगर में शिविर का आयोजन होगा.
Last Updated : Jan 27, 2021, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details