रायपुर:दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक और शिक्षा व्यवस्था न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी प्रशंसा का विषय बनी थी. इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे पर जाएंगे. यहां वे स्वास्थ्य विभाग के मॉडल और शिक्षा विभाग के मॉडल का जायजा लेंगे. उनमें से जो मुख्य बिंदु होंगे उन्हें छत्तीसगढ़ में लागू किया जा सकता है. आपको बता दें कि इससे पहले टीएस सिंहदेव स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने राजस्थान भी गए थे.
मोहल्ला क्लीनिक का जायजा लेने दिल्ली जाएंगे सिंहदेव
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जल्द ही दिल्ली दौरे पर जाने वालें हैं. सिंहदेव दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
टीएस सिंहदेव ने कहा कि हमारी मनीष सिसोदिया जी से बात हुई है. मैंने उनसे दिल्ली मॉडल से परिचीत कराने का आग्रह भी किया है. मैं जल्द ही फिर दिल्ली दौरे पर जाने वाला हूं. वहां जाकर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था मॉडल का निरीक्षण करूंगा.
Last Updated : Oct 29, 2019, 7:36 PM IST