छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लगातार गलती दोहरा रहे थे CMHO इसलिए किया गया शिफ्ट : टीएस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने CMHO को लेकर चल रहे विवाद पर कहा है कि कोर्ट के आदेश का पालन करना होता है. मीरा बघेल भी रायपुर जिला अस्पताल में ही पदस्थ रहेंगी.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Oct 21, 2019, 11:45 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 2:21 PM IST

रायपुर : रायपुर जिला चिकित्सा अधिकारी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि अब एक जिले में दो जिला चिकित्सा अधिकारी हो गए हैं. मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'सोनवानी के काम करने की पद्धति में कुछ ऐसी बातें आई थी जो उन्हें नहीं करना चाहिए था. वे लगातार वहीं गलती दोहरा रहें थे इसलिए उन्हें शिफ्ट किया गया है. उन्हें बाहर नहीं भेजा गया था, जिले में ही रखा गया है'.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव CMHO मामले में कहा

'जो कोर्ट से आर्डर आया है उसके लिए हमने एडवोकेट और लॉ विभाग से संपर्क किया है. आदेश साफ नहीं है. कोर्ट के आदेश को मानना ही होता है. कोर्ट ने जवाब मांगा है, हम जवाब पेश करेंगे तब तक मीरा बघेल रायपुर जिला अस्पताल में ही पदस्थ रहेंगी'.

पढ़ें :VIDEO: प्रसव कराने आई महिला को डॉक्टर ने मारा थप्पड़, वजह जान चौंक जाएंगे

कोर्ट ने लगाया स्टे

बता दें कि कुछ दिनों पहले पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी केआर सोनवानी को जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में ट्रांसफर किया गया था. उसके बाद जिला चिकित्सा अधिकारी के रूप में मीरा बघेल को नियुक्त किया गया. सोनवानी ने इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. अब कोर्ट से इस पर स्टे लगाया है.

जिला अस्पताल में ही सेवाएं देंगे सोनवानी

स्वास्थ्य विभाग अभी कोर्ट के फैसले पर विचार कर रही है. तब तक सोनवानी को जिला अस्पताल में ही सेवाएं देने को कहा गया है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details