छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना केस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही ये बड़ी बात - Corona in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगों को कोरोना से सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की लोगों को सख्त हिदायत दी है. ts singhdeo

ts singhdeo
टीएस सिंहदेव

By

Published : Apr 19, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 4:10 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. इस बार कोरोना सबसे अधिक बच्चों में फैल रहा है. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार शाम वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में कोरोना संबंधित जांच, इलाज, बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए.

सिंहदेव ने किया अलर्ट: सिंहदेव ने, कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने की बात कही है. सिंहदेव ने कहा कि, बीमार व्यक्तियों के साथ साथ सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है. इस महीने 10 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. जिनमें लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें तुरंत टेस्ट करवाना चाहिए. अगर सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो अस्पताल में भर्ती होकर अपना बेहतर इलाज कराएं.

प्रदेश में कोरोना के केस:मंगलवार को प्रदेश में 6223 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 531 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. बात अगर एक्टिव केस की करें तो प्रदेश में 20484 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. रायपुर, कांकेर, सरगुजा, महासमुंद में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 8.53 फीसद बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें:Corona Update : छत्तीसगढ़ में कोरोना का हाल, टीएस सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक

छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में पाए गए संक्रमित मरीज: प्रदेश के 27 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. सुकमा से 1,नारायणपुर से 1, कोंडागांव से 2, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 2, बस्तर से 3, जशपुर से 4, गरियाबंद से 4, बलरामपुर से 6, जांजगीर चांपा से 8 और कोरबा से 10 मरीज मिले हैं. इसके अलावा कबीरधाम से 11. दंतेवाड़ा से 11, कोरिया से 14, धमतरी से 16, बीजापुर से 17, बेमेतरा से 19, महासमुंद से 20, रायगढ़ से 23 और बालोद से 24 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. तो वहीं सूरजपुर से 30, दुर्ग से 30, बलौदा बाजर से 31, कांकेर से 31, बिलासपुर से 38, सरगुजा से 38, राजनांदगांव से 52 और रायपुर से 84 कोरोना के मरीज मिले हैं.

Last Updated : Apr 19, 2023, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details