छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब दुकान से ज्यादा सब्जी मंडी में रहती है भीड़ :टीएस सिंहदेव - कोरोना शराब पर टीएस सिंहदेव

कोरोना वायरस की वजह से छत्तीसगढ़ में सभी सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया गया है, लेकिन शराब दुकानों को अब तक बंद नहीं किया गया है. जिसे लेकर विपक्ष प्रदेश सरकार को लगातार सवालों में खड़ा कर रही है.

ts singhdeo on liquor corona
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Mar 17, 2020, 4:53 PM IST

रायपुर:कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सभी सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया गया है. मॉल, पार्क, स्विमिंग पूल, थिएटर सहित लाइब्रेरी को भी बंद कर दिया गया है. इन सबके बाद भी एक ऐसी जगह है, जिसे अब तक नहीं बंद किया गया है. वह है शराब दुकान. शराब दुकानों में बड़ी संख्या में लोग आते हैं और वहां बड़ी देर तक भीड़ लगी होती है. लगातार विपक्ष इसे लेकर सरकार से सवाल कर रहा है. वहीं इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस पर अपनी बात रखी है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान

'किसी एक दुकान को टार्गेट न करें'

सिंहदेव ने कहा कि, 'शराब की दुकानों पर भी जब तक बंद करने का आदेश नहीं आता तब तक सबको एहतियात बरतनी होगी. मैं किसी एक को टारगेट करने के पक्ष में नहीं हूं. शराब की दुकानों में कोई विशेष बात है, ऐसा कुछ नहीं है. उससे ज्यादा लोग सब्जियां खरीदने मार्केट जाते हैं किसी एक दुकान को टारगेट ना करें.'

'जागरूकता फैलाने की जरूरत है'

उन्होंने कहा कि, 'यह किसी एक चीज से नहीं रुकेगा. हमको शराब की दुकानों से लेकर हर ऐसे ठिकाने, जहां लोग को परहेज बरतने की जरूरत है. वहां जागरूकता फैलानी चाहिए. हमारी जान को खतरा हो सकता है, ये समझते हुए अगर हम फिर भी भीड़ करेंगे तो अपने प्रति एक बड़ी लापरवाही होगी. आज का समय दबा कर कुछ कराने का नहीं है. लोगों को आग्रह करके उनको जागरूक करके कराने का है.'

इसके साथ ही मंत्री सिंहदेव ने कहा कि, 'आप इसकी गंभीरता को समझें. आज के समय में मेडिकल स्टाफ के प्रति भी संवेदनशीलता की आवश्यकता है, जो कोरोना वायरस की स्थिति में भी जनसेवा के लिए खुद को आपके लिए उपलब्ध करा रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details