रायपुर:कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सभी सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया गया है. मॉल, पार्क, स्विमिंग पूल, थिएटर सहित लाइब्रेरी को भी बंद कर दिया गया है. इन सबके बाद भी एक ऐसी जगह है, जिसे अब तक नहीं बंद किया गया है. वह है शराब दुकान. शराब दुकानों में बड़ी संख्या में लोग आते हैं और वहां बड़ी देर तक भीड़ लगी होती है. लगातार विपक्ष इसे लेकर सरकार से सवाल कर रहा है. वहीं इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस पर अपनी बात रखी है.
'किसी एक दुकान को टार्गेट न करें'
सिंहदेव ने कहा कि, 'शराब की दुकानों पर भी जब तक बंद करने का आदेश नहीं आता तब तक सबको एहतियात बरतनी होगी. मैं किसी एक को टारगेट करने के पक्ष में नहीं हूं. शराब की दुकानों में कोई विशेष बात है, ऐसा कुछ नहीं है. उससे ज्यादा लोग सब्जियां खरीदने मार्केट जाते हैं किसी एक दुकान को टारगेट ना करें.'