रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के प्रेस कॉन्फ्रेंस और बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (State President Vishnudev Sai) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और उनका मंत्रिमंडल अनर्गल बातें फैला रहा है. 'उल्टा चोर कोतवाल को डाटे' जैसा बर्ताव सीएम बघेल कर रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सीएम भूपेश बघेल के पिता, 'नंदकुमार बघेल' (Nandkumar Baghel) पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर भगवान श्रीराम के प्रति और ब्राह्मणों के प्रति गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. वास्तव में पूरे समाज के बीच में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अपने सीनियर बघेल के करतूतों पर शर्मिंदगी जाहिर करने का प्रयास नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल, डी पुरंदेश्वरी की बातों को गलत तरीके से पेश कर भ्रम फैला रहे हैं.
पुरंदेश्वरी के 'थूक' वाले बयान पर कांग्रेस का हल्लाबोल, ''किसानों पर थूकने की बात कही गई''