छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस पर सिंहदेव ने जताई चिंता, कहा- 'इसी बात का डर था'

कोरबा का कटघोरा कोरोना का हॉट स्पॉट बना चुका है. रविवार को कटघोरा से 10 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'हमें इसी बात का डर था'.

TS Singh Deo,Health Minister, CG
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Apr 13, 2020, 10:21 AM IST

रायपुर: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'हमें इसी चीज का डर था'. छत्तीसगढ़ में रविवार को एक साथ मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जो आंकड़ा 8 पर था, वो बढ़कर 21 हो गया है.

टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि 'पहले बिलासपुर वाले मामले को लेकर गलत जानकारी दी गई थी लेकिन बाद में मामला साफ हो गया. वर्तमान में 6 नए कोरोना के केस आए हैं. यह सभी संक्रमित कटघोरा क्षेत्र के हैं. कटघोरा से चार पुरुष और एक महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.'

कटघोरा में लगा है कर्फ्यू

बीती रात भी 7 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे. छत्तीसगढ़ में प्रभावितों की संख्या 31 हो चुकी है. इसमें से 10 लोग ठीक हो चुके हैं, 21 का इलाज जारी है. जिसमें सबसे अधिक 22 पॉजिटिव केस कोरबा के कटघोरा से हैं. बता दें कि कोरबा से ही अब तक सबसे ज्यादा संख्या में 22 मरीज मिले हैं. कटघोरा को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. लोगों के घर से बाहर निकलने पर सख्त मनाही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details