छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री सिंहदेव का CAA पर बड़ा बयान, कहा- बीजेपी के लोग ही नहीं कर रहे इसका समर्थन - ts singhdeo on article 370

CAA को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से खास बातचीत की.

health minister ts singhdeo on caa
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jan 30, 2020, 9:43 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने CAA में किए गए संशोधन को वापस लेने केंद्र सरकार से आग्रह किया है. इसे लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह भी किया है.

पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से खास बातचीत की. मंत्री ने बताया कि, 'केंद्र सरकार ने बहुमत के आधार पर कानून को संशोधित कर ली है, लेकिन उनकी ही पार्टी के लोग CAA का समर्थन नहीं कर रहे हैं.' टीएस सिंहदेव का यह भी दावा है कि सुभाषचंद्र बोस के वंशज जो बीजेपी में हैं, वह लोग भी इससे सहमत नहीं हैं.

CAA पर बोले स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

'उचित फोरम में अपनी बात रखने का अधिकार'
CAA कानून बनने के बाद क्या इसे छत्तीसगढ़ में लागू किया जाएगा या नहीं इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 'लागू होने और ना होने का प्रश्न नहीं है. सवाल यह है कि कारगर होगा या नहीं? इसके पहले भी कई कानून बने हैं, जिसमें बाद में संशोधन किया गया है. यह CAA जो लाया गया है यह भी संशोधन ही है. ऐसे में उचित फोरम में अपनी बात रखने का अधिकार उन्हें है.'

आर्टिकल 370 पर बोले टीएस सिंहदेव

'CAA को लेकर विरोध लगातार जारी'
इस दौरान टीएस सिंहदेव ने 370 ए हटाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि, 'उस समय इसे राष्ट्रपति के दस्तखत लेकर चुपके से लागू कर दिया गया, लेकिन आज सीएए को लेकर अलग माहौल है. दोनों समय में परिस्थितियां भिन्न-भिन्न हैं. 370 ए को लेकर कश्मीर में क्या होगा यह कल पता चलेगा. आज देश में रिएक्शन नहीं है, लेकिन सीएए को लेकर विरोध लगातार जारी है.'

'CAA को लेकर शाहीन बाग जैसी स्थिति'
जब टीएस सिंह देव से सवाल किया गया कि क्या आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी शाहीन बाग जैसी स्थिति निर्मित हो गई है तो उन्होंने कहा कि, 'जहां-जहां CAA को लेकर लोग चिंता कर रहे हैं, वहां शाहीन बाग है.' इस दौरान उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'भाजपा के द्वारा यह सब पूरी होशियारी चतुराई के साथ सोची समझी योजना के तहत किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने वीर सावरकर की एक पुस्तक का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पुस्तक के 20 नंबर पेज पर क्या लिखा है भाजपा को यह बताना चाहिए. उसमें धर्म को पीछे करने का उल्लेख किया गया है.'

'अनुराग सिंह का बयान सही नहीं'
राहुल गांधी द्वारा नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी की तुलना किए जाने को लेकर टीएस सिंह देव ने कहा कि, 'दोनों एक ही विचारधारा के हैं, हालांकि राहुल की मंशा या नहीं थी कि गोडसे ने जिस तरह गोली मारी थी तो मोदी भी गोली मारे. अनुराग सिंह द्वारा गोली मारे जाने के बयान पर टीएस सिंह देव ने कहा कि, 'आज युवाओं की बोलचाल किस ओर जा रही है यह समझ से परे है.'

राहुल गांधी के गांधी और गोड़से बयान पर बोले सिंहदेव

उन्होंने कहा कि, 'अनुराग सिंह से मेरी भी मुलाकात हुई है, लेकिन इस तरह के बयान राजनीति में सही नहीं है.' टीएस सिंहदेव ने यह भी कहा कि, 'जेएनयू में छात्रों द्वारा बयान को लेकर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. वहीं दूसरी और अनुराग सिंह जैसे नेता खुलेआम गोली मारने की बात कह रहे हैं फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details