रायपुर:दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचार के दौरान केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने विवादित नारे लगवाये थे. बीजेपी से सांसद और मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के पक्ष में सभा करते हुए 'देश के गद्दारों को जूता मारो...' के नारे लगाये गए थे. नारे का वीडियो वायरल हो गया था.
'देश के बेरोजगारों को, नौकरी दो सारों को' - CONGRESS MINISTER OF CHHATTISGARH
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार के दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है.
टीएस सिंह देव, स्वास्थय मंत्री , छत्तीसगढ़
नारे का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसपर कार्रवाई की मांग की है. वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है. सिंहदेव ने अनुराग ठाकुर के नारे के विरोध में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'देश के बेरोजगारों को, नौकरी दो सारों को'.
Last Updated : Jan 28, 2020, 3:45 PM IST