रायपुर: राज्य सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है. सरकार ने कोरोना का संक्रमण न फैले उसको लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चला रखा है. साथ ही यदि परिस्थिति में कुछ बदलाव होता है और कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है, उन्हें कहां रखा जाए इस पर भी विचार किया जा रहा है. इस बात के संकेत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने ट्वीट के माध्यम से दिए हैं.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सरकार अलर्ट, नए फ्लैटों में कराया जाएगा क्वेरेंटाइन - corona in chhattisgarh
सरकार ने कोरोना का संक्रमण न फैले उसको लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चला रखा है. साथ ही यदि परिस्थिति में कुछ बदलाव होता है और कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है, उन्हें कहां रखा जाए इस पर भी विचार किया जा रहा है.
टीएस सिंहदेव
बता दें कि इन फ्लैटों का निर्माण नया रायपुर स्थित सेक्टर 16 में कराया गया है जो अब बनकर तैयार है.