छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सरकार अलर्ट, नए फ्लैटों में कराया जाएगा क्वेरेंटाइन - corona in chhattisgarh

सरकार ने कोरोना का संक्रमण न फैले उसको लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चला रखा है. साथ ही यदि परिस्थिति में कुछ बदलाव होता है और कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है, उन्हें कहां रखा जाए इस पर भी विचार किया जा रहा है.

ts singh deo says exploring all the possibilities and preparing ourselves for corona
टीएस सिंहदेव

By

Published : Mar 29, 2020, 10:35 PM IST

रायपुर: राज्य सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है. सरकार ने कोरोना का संक्रमण न फैले उसको लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चला रखा है. साथ ही यदि परिस्थिति में कुछ बदलाव होता है और कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है, उन्हें कहां रखा जाए इस पर भी विचार किया जा रहा है. इस बात के संकेत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने ट्वीट के माध्यम से दिए हैं.

टीएस सिंहदेव ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, छत्तीसगढ़ में मौजूदा सुविधाओं के अलावा, कुछ दिनों पहले इन फ्लैटों के निर्माण में तेजी लाने और उन्हें क्वेरेंटाइन सुविधा में बदलने का निर्णय लिया गया था, जो अब तैयार है. उन्होंने कहा कि हम सभी संभावनाओं की खोज कर रहे हैं और किसी भी परिस्तिथि के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.
फ्लैट को किया जा रहा है सैनिटाइज

बता दें कि इन फ्लैटों का निर्माण नया रायपुर स्थित सेक्टर 16 में कराया गया है जो अब बनकर तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details