रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां का हाल जानने अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टरों से उनकी हालत के बारे में जानकारी ली.
सीएम की मां का हाल जानने अस्पताल पहुंचे मंत्री सिंहदेव - chief minister bhupesh baghel
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां की तबीयत जानने के लिए अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि, 'ऑक्सीजन की कमी से ब्रेन पर प्रभाव पड़ा है'.
टीएस सिंह देव
उन्होंने बताया कि, 'ऑक्सीजन की कमी के कारण उनके दिमाग पर प्रभाव पड़ा है. उनकी स्थिति ऐसी नहीं थी कि उन्हें दिल्ली ले जाया जा सके, लिहाजा दिल्ली से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है, जो उनका इलाज कर रही है.
डॉक्टरों ने कहा कि, 'आने वाले 72 घंटे बेहद नाजुक हैं. 72 घंटे के बाद एक बार फिर जांच होगी. उसके बाद ही बताया जा सकता है कि उन्हें यहां रखना है या आगे की जांच के लिए दिल्ली लेकर जाना है. फिलहाल हर कंडीशन के लिए पूरी तैयारी है'.