छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में कोरोना की दस्तक, 10 कर्मचारी पॉजिटिव - छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में 10 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सिंहदेव ने खुद इसकी जानकारी दी है.

TS SING DEO
स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jul 31, 2020, 2:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं अब कोरोना ने मंत्रियों के बंगलों में भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में काम करने वाले 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. टीएस सिंहदेव ने इसकी जानकारी दी है.

स्वास्थ्य मंत्री के स्टॉफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इसके साथ ही 13 लोगों का दोबारा कोरोना टेस्ट किया जाना है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रमितों का प्रायमरी कॉन्टेक्ट निकालने में जुटा है.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के परिवार में कोरोना का कहर

प्रदेश का ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, तो इससे अछूता है. राजधानी रायपुर में इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. रायपुर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. इससे पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का परिवार भी कोरोना की जद में आ चुका है.

पढ़ें: कोंडागांव: CRPF का एक जवान कोरोना पॉजिटिव, तमिलनाडु से लौटा था जवान

31 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार हो गई है. गुरुवार देर रात तक प्रदेश में 256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 884 हो गई है. राजधानी रायपुर लगातार कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. रायपुर में गुरुवार को कोरोना के 104 नए केस सामने आए हैं. राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार 763 हो गया है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 1,391 है. बता दें कि संक्रमण की वजह से अब तक सबसे ज्यादा मौत रायपुर में हुई है. राजधानी में पिछले 24 घंटे के अंदर 31 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलवा 3 डॉक्टर और तीन नर्सिंग स्टाफ की कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते केस को लेकर मुख्य सचिव ने कलेक्टरों से की चर्चा, दिए ये निर्देश

शुक्रवार को बिलासपुर में कोरोना संक्रमित 85 वर्षीय कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. कैदी हत्या के अपराध में सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. कैदी में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद उसे कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कैदी अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details