छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: साथी का ट्रक किया चोरी, पेंट करवाकर बदला रंग, आरोपी गिरफ्तार - रायपुर लेटेस्ट न्यूज़

रायपुर के टाटीबंध से ट्रक चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने ही साथी का ट्रक चोरी करके जगदलपुर चला गया और वहां ट्रक का रंग बदलवा कर उसे इस्तेमाल कर रहा था.

Raipur Truck Theft Case
ट्रक बरामद किया गया

By

Published : Jul 17, 2020, 9:55 AM IST

रायपुर: टाटीबंध के पास से ट्रक चोरी के केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जयदीप सिंह बताया जा रहा है, जो मूलतः पंजाब का रहने वाला है. आरोपी ने मौका पाकर अपने साथी मधु सागर मानिकपुरी के पास से ट्रक की चाबी चोरी कर ली थी. इसके बाद वो जगदलपुर ट्रक लेकर चला गया. वहां उसने पहचान छिपाने के लिए ट्रक पर नए रंग का पेंट करवा दिया. बता दें कि मधु सागर और जयदीप दोनों दोस्त थे, लेकिन दोस्त ने ही दोस्त को दगा दे दिया.

आरोपी जयदीप ट्रक को रायपुर से चलाकर जगदलपुर ले गया था. आरोपी ने रायपुर और कोण्डागांव में किराए का मकान लिया हुआ है. आरोपी के कब्जे से चोरी के ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

ट्रक चोरी करने वाला आरोपी

अज्ञात चोर के नाम पर दर्ज कराई थी शिकायत

बता दें कि पीड़ित मधु सागर मानिकपुरी ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई को भनपुरी में माल खाली करके उसने ट्रक को टाटीबंध चौक के आगे डनलप तालपत्री के सामने रोड पर खड़ा किया था. जिसके बाद दोस्त जयदीप और बिट्टू के साथ अपने घर चला गया. प्रार्थी अगले दिन सुबह आया, तो अज्ञात चोर ट्रक को चोरी कर ले गया था. जिसके बाद आमानाका थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज की गई.

चोरी का ट्रक बरामद

तलाश में कोंडागांव में पाया गया आरोपी

पुलिस टीम ने जयदीप सिंह की तलाश शुरू की. इस दौरान उसका कोंडागांव में होना पाया गया. जिसके बाद टीम को कोंडागांव रवाना किया गया. साक्ष्यों के आधार पर जयदीप सिंह से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने वारदात को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार कर ली.

ट्रक का रंग बदलकर गैरेज के बाहर खड़ा कर दिया

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन वह प्रार्थी को उसके घर छोड़ने गया था. इसी दौरान उसने मौका पाकर ट्रक की चाबी चोरी कर ली थी. उसी रात ट्रक को चोरी कर रायपुर से जगदलपुर ले गया और ट्रक को दूसरे रंग से पेंट कराकर गैरेज के बाहर खड़ी कर दिया. इसके बाद वह कोंडागांव स्थित अपने किराए के मकान में आ गया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ट्रक को बरामद कर लिया.

जगदलपुर में 5 मोटरसाइकिल बरामद

वहीं, दूसरी ओर जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रशासन ने बाइक चोर के खिलाफ अलग से टीम तैयार करके कार्रवाई की है. युवक ने पूछताछ के दौरान बाइक चोरी की बात स्वीकार की. जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर 5 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details