रायपुर: टाटीबंध के पास से ट्रक चोरी के केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जयदीप सिंह बताया जा रहा है, जो मूलतः पंजाब का रहने वाला है. आरोपी ने मौका पाकर अपने साथी मधु सागर मानिकपुरी के पास से ट्रक की चाबी चोरी कर ली थी. इसके बाद वो जगदलपुर ट्रक लेकर चला गया. वहां उसने पहचान छिपाने के लिए ट्रक पर नए रंग का पेंट करवा दिया. बता दें कि मधु सागर और जयदीप दोनों दोस्त थे, लेकिन दोस्त ने ही दोस्त को दगा दे दिया.
आरोपी जयदीप ट्रक को रायपुर से चलाकर जगदलपुर ले गया था. आरोपी ने रायपुर और कोण्डागांव में किराए का मकान लिया हुआ है. आरोपी के कब्जे से चोरी के ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है.
अज्ञात चोर के नाम पर दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि पीड़ित मधु सागर मानिकपुरी ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई को भनपुरी में माल खाली करके उसने ट्रक को टाटीबंध चौक के आगे डनलप तालपत्री के सामने रोड पर खड़ा किया था. जिसके बाद दोस्त जयदीप और बिट्टू के साथ अपने घर चला गया. प्रार्थी अगले दिन सुबह आया, तो अज्ञात चोर ट्रक को चोरी कर ले गया था. जिसके बाद आमानाका थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज की गई.
तलाश में कोंडागांव में पाया गया आरोपी