रायपुर/दंतेवाड़ा: देशभर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता फैलाई जा रही है. सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को सतर्क किया जा रहा है. इसी बीच दंतेश्वरी फाइटर्स के साथ मिलकर जिला पुलिस ने गोंडी भाषा में एक आदिवासी गाना तैयार किया है.
दंतेवाड़ा: पुलिस की नेक पहल, गोंडी भाषा में कर रहे हैं जागरूक - कोरोना वायरस छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नेक पहल की है. पुलिस ने दन्तेश्वरी फाइटर्स की मदद से गोंडी भाषा में एक आदिवासी गाना तैयार किया है. जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
दंतेवाड़ा पुलिस की नेक पहल
इस गाने के जरिए पलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. इसमें दन्तेश्वरी फाइटर्स, यातायात पुलिस और सुरक्षा बल की टीम कोरोना वायरस का वेश धारण कर लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है.
इसके अलावा पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है. साथ ही दन्तेश्वरी फाइटर्स को इस गाने में योगदान के लिए धन्यवाद भी कहा है.