छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बढ़ा घरेलू पर्यटकों का रूझान, वीकेंड टूरिज्म ने पकड़ी रफ्तार - weekend tourism caught pace

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की जनसंपर्क अधिकारी (Public Relations Officer of Chhattisgarh Tourism Board) अनुराधा दुबे ने बताया कोरोना संक्रमण से पहले प्रदेश में पर्यटन (Tourism in Chhattisgarh) की अच्छी स्थिति थी. कोरोना संक्रमण के बाद स्थिति बदली है. बहुत सी इंटरनेशनल फ्लाइट और ट्रेन नहीं चल रही है. लेकिन अभी घरेलू पर्यटन बढ़ा है.

weekend tourism caught pace
छत्तीसगढ़ में बढ़ा घरेलू पर्यटकों का रूझान

By

Published : Sep 23, 2021, 6:24 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के दौरान सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. ऐसे में देश के पर्यटन (Country Tours) भी इसका असर देखने को मिला है. छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन के दौरान टूरिज्म बेहद प्रभावित हुआ था. लेकिन अब धीरे-धीरे चीजें अनलॉक होने के बाद एक बार फिर से पर्यटन स्थलों की ओर लोग घूमने जा रहे है. एक ओर जहां विदेशी पर्यटक और अन्य राज्यों के पर्यटकों की संख्या कमी देखी गई है. लेकिन कोरोना काल में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिला है. पर्यटन स्थलों में बढ़ी संख्या में घरेलू पर्यटन की संख्या (Number of Domestic Tours) लगातार बढ़ती जा रही है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ा घरेलू पर्यटकों का रूझान- जनसंपर्क अधिकारी

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड (Chhattisgarh Tourism Board) की ओर से स्थापित रिसोर्ट और गेस्ट हाउस और मोटलों में भी स्थानीय पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. जुलाई 2020 में जहां पर्यटन विभाग के मोटलो रसॉर्ट (Motley Fool Resort of Tourism Department) में 438 लोगों ने बुकिंग हुई थी. वहीं जुलाई 2021 में जनसंख्या 1,481 पहुंच गई है.

2018 में राज्य में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से पहले राज्य में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक को का रुझान बहुत अच्छा रहा. छत्तीसगढ़ के 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में पर्यटकों को की संख्या अच्छी रही. 2018 में छत्तीसगढ़ में पर्यटन के लिए 1 करोड़ 93 लाख 15 हजार 102 देशी पर्यटक आए. वहीं 14 हजार 399 विदेशी पर्यटक छत्तीसगढ़ पहुंचे.

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की जनसंपर्क अधिकारी (Public Relations Officer of Chhattisgarh Tourism Board) अनुराधा दुबे ने बताया कोरोना संक्रमण से पहले प्रदेश में पर्यटन (Tourism in Chhattisgarh) की अच्छी स्थिति थी. कोरोना संक्रमण के बाद स्थिति बदली है. बहुत सी इंटरनेशनल फ्लाइट और ट्रेन नहीं चल रही है. लेकिन अभी घरेलू पर्यटन बढ़ा है. पूरे छत्तीसगढ़ में जहां टूरिज्म डिपार्टमेंट (Tourism Department) के होटल होटल और रिसॉर्ट हैं, वहां की बुकिंग अच्छी तरह से हो रही है.

वीकेंड में मोटल और रिसॉर्ट की भारी बुकिंग

अनुराधा दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी पर्यटन के स्थल, जिनमें बस्तर, सरगुजा, जशपुर, कवर्धा के सरोदा दादर, सतरेंगा जैसे स्थलों में वीकेंड में घरेलू पर्यटक (Domestic tourists on weekend) बड़ी संख्या में आ रहे हैं. वीकेंड में होटल, मोटल और रिसॉर्ट में 1 महीने पहले से बुकिंग हो रही है. जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या कम है. लेकिन इस बीच घरेलू पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

गेस्ट हाउस में लोगों ने बिताई राते

कोरोना काल में जुलाई 2020 से जुलाई 2021 के बीच में घरेलू पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. ऐसे में टूरिज्म बोर्ड (Tourism Board) की ओर से चलाए जा रहे गेस्ट हाउस में 40,365 पर्यटकों ने नाइट में स्टे किया. पिछले 1 साल में सबसे अधिक सतरंगा बोर्ड क्लब में 17 हजार 942 लोगों ने नाइट स्टे किया.

चित्रकूट जलप्रपात (Chitrakoot Falls) में बने रिसोर्ट पर 6297 पर्यटकों ने स्टे किया. वहीं एथेनिक जोहार टूरिस्ट रिसॉर्ट (Ethnic Johar Tourist Resort) सरोदा दादर में 5,331 पर्यटकों ने स्टे किया. मोहदा में 2,840 मैनपाट में 2340 पर्यटकों ने स्टे किया. इसके अलावा टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से संचालित रिसॉर्ट, मोटर और गेस्ट हाउस में घरेलू पर्यटकों की संख्या अच्छी रही.

2019 में राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या घटी

साल 2019 में प्रदेश में पर्यटकों की संख्या कम रही देशी और विदेशी पर्यटक मिलाकर छत्तीसगढ़ में कुल 1 करोड़ 73 लाख 11 हजार 323 पर्यटक छत्तीसगढ़ पहुंचे. दिन में 1 करोड़ 73 लाख 4 हजार 506 देशी पर्यटन पहुंचे. विदेशी पर्यटकों की संख्या 6,817 रही.

2020 में पर्यटको की संख्या में बड़ा अंतर

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते मनोरंजन के साथ-साथ पर्यटन के भी स्थल बंद थे. वहीं महामारी और संक्रमण के कारण पर्यटकों की संख्या में पिछले 2 सालों के मुकाबले बड़ा अंतर देखने को मिला है. साल 2020 में कोरोना संक्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ में पर्यटन के लिए 30 लाख 13 हजार 513 रही पहुंचे. जिनमें 30 लाख 11 हजार 191 देसी पर्यटक और 2,322 विदेशी पर्यटक प्रदेश में पर्यटन के लिए पहुंचे थे. लेकिन कोरोना संक्रमण काल में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिला है. पर्यटन स्थलों में घरेलू पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details