छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Transfer In Chhattisgarh police department: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का हुआ तबादला

प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादला का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले कई दिनों से बड़ी तादाद में पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया जा रहा है. गुरुवार को प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. जिसमें 20 निरीक्षक 16 उपनिरीक्षक 2 आरआई और 1 सूबेदार का तबादला हुआ है.

Reshuffle in police department in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमे में फेरबदल

By

Published : Feb 2, 2023, 10:59 PM IST

रायपुर: मधुसूदन सिंह नाग रक्षित निरीक्षक जिला बालोद को डायल 112 पुलिस मुख्यालय रायपुर स्थानांतरित किया गया है बुधराम नाग निरीक्षक जिला बस्तर को जिला दंतेवाड़ा ट्रांसफर किया गया है. एमन साहू निरीक्षक जिला बस्तर को जिला राजनांदगांव ट्रांसफर किया गया है. प्रेम प्रकाश अवधिया निरीक्षक बेमेतरा को जिला कांकेर ट्रांसफर किया गया है. फरदी नंद कुजुर निरीक्षक को जिला बलरामपुर रामानुजगंज से जिला सरगुजा स्थानांतरित किया गया है. विजय कुमार चौधरी निरीक्षक जिला सारंगढ़ को जिला रायपुर ट्रांसफर किया गया है.

किन्हें कहां के कहां भेजा गया:अर्चना धुरंधर निरीक्षक को जिला कोंडागांव से जिला रायपुर स्थानांतरित किया गया है. ममता कहरा जिला रायपुर को छत्तीसगढ़ राज्य मानवाधिकार आयोग रायपुर ट्रांसफर किया गया है. निरीक्षक शशांक पौराणिक को जिला राजनांदगांव से जिला महासमुंद तबादला किया गया है. निरीक्षक विजय पटेल को जिला सुकमा से जिला दंतेवाड़ा स्थानांतरित किया गया है. निरीक्षक कैलाश राम मिरे को पीटीएस मैनपाट से जिला सरगुजा तबादला किया गया है निरीक्षक रामकिंकर यादव पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से जिला रायगढ़ स्थानांतरित किया गया है निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से जिला रायगढ़ तबादला किया गया है.

किन्हें कहां के कहां भेजा गया:निरीक्षक शिल आदित्य कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से जिला रायपुर ट्रांसफर किया गया. निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से जिला कोरबा ट्रांसफर किया गया है. निरीक्षक माया शर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य मानवाधिकार आयोग रायपुर से जिला रायपुर स्थानांतरित किया गया है. निरीक्षक राजेश खलखो को जिला राजनांदगांव से जिला सूरजपुर स्थानांतरित किया गया है. आशीर्वाद राहटगांवकर निरीक्षक को जिला सुकमा से जिला रायगढ़ भेजा गया है. निरीक्षक महेंद्र कुमार ध्रुव को जिला सुकमा से जिला रायपुर ट्रांसफर किया गया है. निरीक्षक बृजेश सिन्हा को जिला बीजापुर से जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ट्रांसफर किया गया है. निरीक्षक अनिल शर्मा को जिला नारायणपुर से जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई स्थानांतरित किया गया है.


किन्हें कहां के कहां भेजा गया:सूबेदार सौरभ चंद्राकर को जिला जसपुर से जिला रायपुर ट्रांसफर किया गया है. उपनिरीक्षक नारायण सिंह ठाकुर को जिला कांकेर से जिला राजनांदगांव स्थानांतरित किया गया है. उपनिरीक्षक अजहरुद्दीन को जिला बीजापुर से जिला बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है. उपनिरीक्षक ढाल सिंह साहू को जिला बेमेतरा से जिला बालोद भेजा गया है. उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार साहू को जिला बलरामपुर रामानुजगंज से जिला सूरजपुर ट्रांसफर किया गया है. उप निरीक्षक मनोज कुमार साहू को जिला बलरामपुर से जिला सूरजपुर स्थानांतरित किया गया है उप निरीक्षक प्रवासी यादव को जिला रायपुर से जिला दुर्ग ट्रांसफर किया गया है.

किन्हें कहां के कहां भेजा गया:उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा को जिला मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी से जिला जांजगीर चांपा स्थानांतरित किया गया है. उप निरीक्षक करमु साय पैकरा को जिला कोरबा से जिला रायगढ़ स्थानांतरित किया गया है. उप निरीक्षक शांत कुमार साहू को जिला बिलासपुर से जिला रायपुर स्थानांतरित किया गया है. उप निरीक्षक परेश कुमार पांडे को जिला दंतेवाड़ा से जिला महासमुंद स्थानांतरित किया गया है उप निरीक्षक कमल कुमार मेरीसा को जिला दंतेवाड़ा से जिला शक्ति स्थानांतरित किया गया है.

यह भी पढ़ें: Bhim army protest in raipur: अनुसूचित जाति वर्ग को 16 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर प्रदर्शन

किन्हें कहां के कहां भेजा गया: सुख निरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे को जिला जांजगीर से जिला बिलासपुर ट्रांसफर किया गया है. उप निरीक्षक बीरबल प्रसाद राजवाड़े को जिला शक्ति से जिला सरगुजा ट्रांसफर किया गया है. उप निरीक्षक नवीन पटेल को जिला शक्ति से जिला कोरबा स्थानांतरित किया गया है. उप निरीक्षक सरफराज अहमद को जिला सरगुजा से जिला सूरजपुर भेजा गया है. उपनिरीक्षक वासुदेव परगनिया को जिला महासमुंद से जिला रायपुर स्थानांतरित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details