रायपुर: शहर के NIT कॉलेज में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षित किया.
रायपुर: मास्टर ट्रेनरों ने बताया कैसे होगा मतदान
प्रशिक्षण प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी ने सभी को चुनाव प्रकिया के बारे में पूरी जानकारी दी.
चुनाव प्रशिक्षण.
इस प्रशिक्षण प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी ने सभी को चुनाव प्रकिया के बारे में पूरी जानकारी दी. साथ ही कर्मियों के सवालों, सुझावों या परेशानियों को लेकर भी चर्चा की. प्रशिक्षण प्रक्रिया में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव सिंह भी मौजूद रहे.
बता दें, पूरे छत्तीसगढ़ में अगले 21 दिसबंर को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होने हैं. इसे लेकर निर्वाचन अधिकारी और मतदान कर्मी तैयारी करना शुरू कर दिए हैं.