छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Train Late in Raipur: ट्रेन की लेटलतीफी से छूटी सिविल जज की परीक्षा, स्टेशन पर परीक्षार्थी का हंगामा - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

due to train delay न बारिश, न आंधी तूफान, फिर भी ट्रेनों की लेटलतीफी जनता को आए दिन दुख दे रही है. कंप्लेन दर कंप्लेन हो रही है लेकिन न तो सुनवाई हो रही है और न ही ट्रेनों की टाइमिंग सुधर रही है. अब तो हद ही हो गई, लेटलतीफी ने हजारों युवाओं के ख्वाब को चूर चूर कर दिया. ट्रेन विलंबित होने से अभ्यर्थी रायपुर में सिविल जज की परीक्षा में शामिल ही नहीं हो पाए.

Train Late in Raipur
ट्रेन की लेटलतीफी से छूटी सिविल जज की परीक्षा

By

Published : Feb 26, 2023, 10:33 PM IST

ट्रेन की लेटलतीफी से छूटी सिविल जज की परीक्षा

रायपुर:राजधानी रायपुर में रविवार को सिविल जज की परीक्षा थी, जिसमें शामिल होने अन्य राज्यों से भी परीक्षार्थी पहुंचने वाले थे. लेकिन रेलवे प्रशासन की उदासीनता से ट्रेन लेट हो गई और परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाए. इससे नाराज परीक्षार्थियों ने अपना गुस्सा स्टेशन मास्टर के केबिन में जाकर निकाला. परीक्षार्थियों ने वहां कई तरह के सवाल किए. लिखित में भी शिकायत की गई. हालांकि स्टेशन मास्टर की ओर से कहा गया कि "मैं आपकी कंप्लेंट को आगे बढ़ा दूंगा और किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया."

दिल्ली और हरियाणा से पहुंचे थे साढ़े तीन हजार परीक्षार्थी:गौरतलब है कि दिल्ली, हरियाणा सहित आसपास के अन्य स्थानों लगभग साढ़े तीन हजार परीक्षार्थी रायपुर परीक्षा देने पहुंचे थे. 12808 समता एक्सप्रेस से आने वाले इन परीक्षार्थियों को सुबह करीब 6 बजे रायपुर पहुंचना था, लेकिन एक्सप्रेस लगभग साढ़े 4 घंटे लेट चली और 10.30 बजे रायपुर पहुंची. इसके अलावा सुबह 8 बजे पहुंचने वाली 22868 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शाम 5 बजे तक भी रायपुर नहीं पहुंची. रेलवे की साइट के मुताबिक सुबह 8 बजे पहुंचने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शाम के 6 बजे के करीब रायपुर पहुंचेगी. उस ट्रेन में भी कई अभ्यर्थी सिविल जज की परीक्षा देने के लिए अपने घरों से निकले थे, जो अभी तक रायपुर नहीं पहुंच पाए हैं.

रायपुरीयंस के लिए खुशखबरी : अब रायपुर से चलेगी सिकंदराबाद एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल

डीआरएम ऑफिस के बाहर गार्ड तैनात:राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परीक्षार्थियों का समर्थन किया. वे डीआरएम ऑफिस भी परीक्षार्थियों के साथ शिकायत करने के लिए गए, लेकिन डीआरएम ऑफिस के बाहर ही सुरक्षा गार्ड को तैनात कर दिया गया था और अंदर नहीं घुसने दिया गया. परीक्षार्थियों को सुबह 10 एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना था लेकिन ट्रेन लेट होने की वजह से वे परीक्षा देने से वंचित रह गए.

बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई में बने थे परीक्षा केंद्र:गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल जज परीक्षा 2023, रविवार को सुबह 10 से 12 तक थी. बिलासपुर दुर्ग भिलाई में इस परीक्षा के एग्जाम केंद्र बनाए गए. सिविल जज की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई है. पहले चरण में प्री का एग्जाम लिया गया. इससे निकालने वाले को मेंस की परीक्षा देने का मौका मिलेगा. मेंस एग्जाम क्लीयर करने वाले का इंटरव्यू लिया जाएगा. इसके बाद ही कैंडीडेट्स का सिलेक्शन हो पाएगा. बता दें कि 48 पदों के लिए यह परीक्षा थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details