रायपुर:राजधानी रायपुर में रविवार को सिविल जज की परीक्षा थी, जिसमें शामिल होने अन्य राज्यों से भी परीक्षार्थी पहुंचने वाले थे. लेकिन रेलवे प्रशासन की उदासीनता से ट्रेन लेट हो गई और परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाए. इससे नाराज परीक्षार्थियों ने अपना गुस्सा स्टेशन मास्टर के केबिन में जाकर निकाला. परीक्षार्थियों ने वहां कई तरह के सवाल किए. लिखित में भी शिकायत की गई. हालांकि स्टेशन मास्टर की ओर से कहा गया कि "मैं आपकी कंप्लेंट को आगे बढ़ा दूंगा और किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया."
दिल्ली और हरियाणा से पहुंचे थे साढ़े तीन हजार परीक्षार्थी:गौरतलब है कि दिल्ली, हरियाणा सहित आसपास के अन्य स्थानों लगभग साढ़े तीन हजार परीक्षार्थी रायपुर परीक्षा देने पहुंचे थे. 12808 समता एक्सप्रेस से आने वाले इन परीक्षार्थियों को सुबह करीब 6 बजे रायपुर पहुंचना था, लेकिन एक्सप्रेस लगभग साढ़े 4 घंटे लेट चली और 10.30 बजे रायपुर पहुंची. इसके अलावा सुबह 8 बजे पहुंचने वाली 22868 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शाम 5 बजे तक भी रायपुर नहीं पहुंची. रेलवे की साइट के मुताबिक सुबह 8 बजे पहुंचने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शाम के 6 बजे के करीब रायपुर पहुंचेगी. उस ट्रेन में भी कई अभ्यर्थी सिविल जज की परीक्षा देने के लिए अपने घरों से निकले थे, जो अभी तक रायपुर नहीं पहुंच पाए हैं.