छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए इस रूट पर मालगाड़ी का परिचालन शुरू - रेलवे स्टेशन

रेलवे प्रशासन ने आवश्यक वस्तु जैसे खाद सामग्री, दवाई, चिकित्सा उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए निश्चित रूट पर मालगाड़ी चलाने का फैसला लिया है.

railway station
रेलवे स्टेशन

By

Published : Apr 19, 2020, 12:54 PM IST

रायपुर: विश्व में फैले कोरोना महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन की वजह से काफी सारी दिक्कतें सामने आ रही है, जिसको लेकर रेलवे प्रशासन ने अहम फैसला लिया है. इससे आवश्यक वस्तु जैसे खाद सामग्री, दवाई, चिकित्सा उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए विजयनगरम-नई दिल्ली, आदर्श नगर दिल्ली-विजयनगरम के मध्य मालगाड़ी चलेगी.

पढ़ें:EXCLUSIVE :'कोरोना से जंग में विश्व के लिए मिसाल बना AIIMS रायपुर'


गाड़ी संख्या 00851 विजयनगर आदर्श नगर दिल्ली पार्सल ट्रेन 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को विजयनगरम से 7:30 बजे रवाना होकर रायपुर 16:45, उसलापुर 19:15 होते हुए अगले दिन 14:20 पर दिल्ली और 15:00 बजे आदर्श नगर दिल्ली पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 00852 आदर्श नगर दिल्ली विजयनगरम पार्सल ट्रेन आदर्श नगर दिल्ली से 23:30 बजे रवाना होकर उसलापुर 21:00 बजे, रायपुर 23:15 बजे होते हुए अगले दिन विजयनगरम 8:30 बजे पहुंचेगी.

गाड़ी टिटलागढ़ , लखोली , रायपुर , उसलापुर , न्यू कटनी , झांसी , ग्वालियर , आगरा कैंट , नई दिल्ली होते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details