छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकल ट्रेन का सफर होगा आसान, बढ़ने वाली है बोगियों की संख्या - छत्तीसगढ़ न्यूज

मेमू लोकल ट्रेन लगभग दो दशक से चल रही हैं. इन ट्रेनों में भीड़-भाड़ कई गुना बढ़ चुकी है, जिसको देखते हुए रेलवे सभी ट्रेन में चार-चार बोगियां बढ़ाने की तैयारी में है.

लोकल ट्रेन

By

Published : Jun 25, 2019, 6:04 PM IST

रायपुर: राजधानी से चलने वाली लोकल ट्रेनों में सुबह-शाम होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे सभी ट्रेन में चार-चार बोगियां बढ़ाने की तैयारी में है.

लोकल ट्रेन में बढ़ेगी बोगियों की संख्या

बता दें कि अभी यह ट्रेनें 8-8 बोगियों के साथ चल रही हैं. सुबह 4:50 से रात 10:00 बजे तक आस-पास के शहरों तक आने-जाने वाली यह ट्रेनें उन हजारों यात्रियों के लिए किसी लाइफ लाइन से कम नहीं होगी, जो रोजाना ही शहर से नौकरी करने जाते हैं या फिर नजदीकी शहरों से आते हैं. मेमू लोकल ट्रेन लगभग दो दशक से चल रही हैं. इन ट्रेनों में भीड़-भाड़ कई गुना बढ़ चुकी है, लेकिन बोगियां अब तक नहीं बढ़ाई गई हैं.

रेलवे बोर्ड को भेजा गया है प्रस्ताव
रायपुर रेल मंडल ने सभी मेमू लोकल में बोगियां बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है. जल्द ही इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है. अफसरों ने बताया है कि मेमू लोकल की जबरदस्त डिमांड है और भीड़ भी बढ़ गई है, इसलिए 3 साल पहले रेलवे ने इसकी जरूरत को लेकर एक सर्वे भी किया था. इस सर्वे में यह बात सामने आई थी कि मेमू ट्रेनों में बोगियां बढ़ाई जानी चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 8 कोच को बढ़ाकर 12 कोच करने का प्रस्ताव भेजा है.

मेमू लोकल से लगभग 32 हजार यात्री करते है सफर
राजधानी होने की वजह से रायपुर को ट्रेन नेटवर्क से जोड़ने की पहल की जा रही है. रायपुर से विभिन्न मार्गों पर 16 मेमू लोकल अप-डाउन कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक दिन भर में मेमू लोकल से लगभग 32 हजार यात्री विभिन्न स्टेशनों तक सफर करते हैं. अफसरों के मुताबिक एक मेमू ट्रेन में अधिकतम 800 यात्री ही सफर कर सकते हैं. ऐसे में मेमू के डिजाइन के अनुसार एक कोच में सिर्फ 100 यात्रियों को सफर करने की सुविधा है, लेकिन रेलवे के सर्वे के मुताबिक हर मेमू में लगभग 800 यात्री रोज सफर कर रहे हैं. किसी विशेष दिन या त्योहार के सीजन में यात्रियों की संख्या और भी बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details