रायपुरः लोगों को जागरूक करने के लिए रायपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. यातायात का संदेश देने के लिए ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर खुद यमराज बन गए हैं और सीएसपी कृष्णकुमार पटेल वाहन चालक की भूमिका निभा रहे हैं.
यमराज के वेशभूषा में ट्रैफिक डीएसपी दरअसल, रायपुर पुलिस एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण कर रही है, जिसमें बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रायपुर के भगतसिंह चौक पर शॉर्ट फिल्म की शूटिंग की गई.
यमराज के वेशभूषा में ट्रैफिक डीएसपी यमराज बने ट्रैफिक डीएसपी
फिल्म में यमराज की भूमिका निभा रहे ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए शॉट फिल्म बनाई गई है. फिल्म से लोग जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करेंगे.
यमराज के वेशभूषा में ट्रैफिक डीएसपी लोग होगें जागरूक
वहीं सीएसपी कृष्णकुमार पटेल ने कहा कि राजधानी में आए दिन जो दुर्घटनाएं हो रही हैं, उसे रोकने के लिए फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म के माध्यम से यातायात नियमों का पालन न करने वालों को जागरूक किया जाएगा.