रायपुर : सर्दियों के इस मौसम में पारंपरिक व्यंजन और ड्राई फ्रूट्स से बाजार गुलजार हो चुके हैं. लेकिन कोरोना की वजह से बाजार से रौनक गायब सी हो गई है. गिने-चुने ग्राहक पारंपरिक व्यंजन और ड्राई फ्रूट्स की दुकानों पर खरीदी करने आ रहें हैं. दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी साफ नजर आ रही है. इन दुकानों में ड्राई फ्रूट्स के सामान अंजीर, बादाम, छुहारा, काजू किसमिस, पेन खजूर से भरा पड़ा है. पारंपरिक व्यंजनों में शक्कर और गुड़ के लड्डू, फल्ली, पापड़ी, गजक रेवड़ी जैसे सामानों से बाजार गुलजार है.
रायपुर की सड़कों के साथ बाजार में पारंपरिक व्यंजनों के साथ ही ड्राई फ्रूटस की लगभग 50 दुकानें लगी हुई है. लेकिन कोरोना के कारण इन दुकानों में रौनक नहीं दिख रहा है. इस कारण दुकानदार खासे परेशान हैं. दुकानदारों का कहना है कि इन चीजों की डिमांड सर्दियों के मौसम में ज्यादा रहती है. लेकिन इस बार कोरोना के कारण दुकानों में ग्राहकी कम है और धंधा भी जीरो है. इस कारण कहीं न कहीं कोरोना का असर ड्राई फ्रूट्स और पारंपरिक व्यंजन के दुकानों पर भी देखने को मिल रहा है.