रायपुर:राजधानी के भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (Inter State Bus Terminal at Bhatagaon) में रोजाना लगभग 1000 बसों की आवाजाही होती है. इस दौरान हजारों की संख्या में यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान आना जाना करते हैं. आम जनता जब भी किसी अपने परिचित या रिश्तेदार को बस स्टैंड में छोड़ने या फिर लेने के लिए जाते हैं तो 10 मिनट पार्किंग के लिए उन्हें 10 रुपए पार्किंग शुल्क देना पड़ता है. वर्तमान में पार्किंग ठेकेदार द्वारा दी जा रही पर्ची में समय का भी उल्लेख नहीं है. लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम जल्द ही एक ट्रैक का निर्माण करने जा रही है. यह ट्रैक 4 मीटर चौड़ी और 200 मीटर लंबी होगी. जिसमें 10 मिनट तक वाहन पार्किंग करने पर पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा.
10 मिनट गाड़ी पार्किंग करने पर देने होते हैं 10 रुपए का पार्किंग शुल्क: राजधानी में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए शासन प्रशासन के द्वारा लगभग साल भर पहले राजधानी के भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल का लोकार्पण कराया गया. उसके कुछ महीने बाद यहां से रोजाना लगभग 1000 बसों की आवाजाही शुरू हुई. प्रदेश के साथ दूसरे प्रदेशों में बसों का संचालन शुरू हो गया है. हजारों यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान आना-जाना करते हैं.