छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आम लोगों को 10 मिनट पार्किंग के लिए नहीं लगेंगे शुल्क, फ्री पार्किंग के लिए बनेगा ट्रैक - इंटर स्टेट बस टर्मिनल में पार्किंग फ्री

भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (Inter State Bus Terminal at Bhatagaon) में आम लोगों की सुविधा के लिए फ्री पार्किंग ट्रैक बनेगा. यहां आम लोगों को 10 मिनट पार्किंग के लिए शुल्क नहीं लगेगा.

Inter State Bus Terminal at Bhatagaon
भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल

By

Published : Sep 22, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 1:51 PM IST

रायपुर:राजधानी के भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (Inter State Bus Terminal at Bhatagaon) में रोजाना लगभग 1000 बसों की आवाजाही होती है. इस दौरान हजारों की संख्या में यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान आना जाना करते हैं. आम जनता जब भी किसी अपने परिचित या रिश्तेदार को बस स्टैंड में छोड़ने या फिर लेने के लिए जाते हैं तो 10 मिनट पार्किंग के लिए उन्हें 10 रुपए पार्किंग शुल्क देना पड़ता है. वर्तमान में पार्किंग ठेकेदार द्वारा दी जा रही पर्ची में समय का भी उल्लेख नहीं है. लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम जल्द ही एक ट्रैक का निर्माण करने जा रही है. यह ट्रैक 4 मीटर चौड़ी और 200 मीटर लंबी होगी. जिसमें 10 मिनट तक वाहन पार्किंग करने पर पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा.

इंटर स्टेट बस टर्मिनल में फ्री पार्किंग के लिए बनेगा ट्रैक

10 मिनट गाड़ी पार्किंग करने पर देने होते हैं 10 रुपए का पार्किंग शुल्क: राजधानी में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए शासन प्रशासन के द्वारा लगभग साल भर पहले राजधानी के भाटागांव स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल का लोकार्पण कराया गया. उसके कुछ महीने बाद यहां से रोजाना लगभग 1000 बसों की आवाजाही शुरू हुई. प्रदेश के साथ दूसरे प्रदेशों में बसों का संचालन शुरू हो गया है. हजारों यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान आना-जाना करते हैं.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने किये 11 आईपीएस समेत 50 अफसरों के तबादले

स्थानीय निवासी शिशिर जैन का कहना है कि "आम जनता को 10 मिनट अपने वाहन पार्किंग के लिए 10 रुपए देने पड़ते हैं, जिससे आम जनता काफी परेशान है. एयरपोर्ट में जिस तरह की सुविधा है, उस तरह की सुविधा इंटर स्टेट बस टर्मिनल में भी होनी चाहिए ताकि आम लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े."

200 मीटर लंबी ट्रैक बनने से 10 मिनट का नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क: नगर निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता बद्रीलाल चंद्राकर का कहना है कि "आम जनता की समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ ही नगर निगम की एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में पार्किंग ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क की पर्ची में समय का उल्लेख करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही आम जनता, जो अपने रिश्तेदार या सगे संबंधी को छोड़ने के लिए या लेने के लिए बस स्टैंड आते हैं, उन्हें 10 मिनट के 10 रुपए पार्किंग शुल्क से भी निजात मिल जाएगी. इसके लिए नगर निगम के द्वारा 4 मीटर चौड़ी और 200 मीटर लंबी एक ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा. इस ट्रैक में एंट्री गेट और एग्जिट गेट यानी दो गेट बनाए जाएंगे."

Last Updated : Sep 22, 2022, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details