छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Deepawali 2019: जानिए क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, कैसे करना है मां लक्ष्मी को प्रसन्न

मान्यता है कि भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर भगवान राम इसी दिन अपने घर लौटे थे. इसी खुशी में पूरी प्रजा ने नगर में अपने राम का स्वागत घी के दीपक जलाकर किया था.

रविवार को मनाई जाएगी दीपावली

By

Published : Oct 26, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 8:10 PM IST

रायपुर: कार्तिक मास की अमावस्या को दीपों का त्योहार दीपावली मनाई जाती है. दीपावली के दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा होती है. इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करने का महत्व है. मान्यता है कि 14 वर्ष का वनवास काटकर भगवान राम इसी दिन अपने घर लौटे थे. इसी खुशी में पूरी प्रजा ने नगर में अपने राम का स्वागत घी के दीपक जलाकर किया.

वीडियो

दिवाली पूजन की सामग्री
लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, लक्ष्मी जी को अर्पित किए जाने वाले वस्त्र, लाल कपड़ा, सप्तधान्य, गुलाल, लौंग, अगरबत्ती, हल्दी, अर्घ्य पात्र, फूलों की माला और खुले फूल, सुपारी, सिंदूर, इत्र, इलायची, कपूर, केसर, सीताफल, कमलगट्टे, कुशा, कुंकु, साबुत धनिया (जिसे धनतेरस पर खरीदा हो), खील-बताशे, गंगाजल, देसी घी, चंदन, चांदी का सिक्का, अक्षत, दही, दीपक, दूध, लौंग लगा पान, दूब घास, गेहूं, धूप बत्ती, मिठाई, पंचमेवा, पंच पल्लव (गूलर, गांव, आम, पाकर और बड़ के पत्ते), तेल, मौली, रूई, पांच यज्ञोपवीत (धागा), रोली, लाल कपड़ा, चीनी, शहद, नारियल और हल्दी की गांठ.

मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय भी दिए गए हैं, जिन्हें करके आसानी से मां की कृपा पाई जा सकती है. लक्ष्मी कृपा पाने के इन्हीं में से कुछ चुनिंदा उपाय जानिए-

  • महालक्ष्मी के महामंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जाप करेंगे तो आपके ऊपर मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहेगी.
  • दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए. इससे घर की सारी निगेटिविटी दूर हो जाएगी.
  • दिवाली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां रखें. इससे धन संबंधी सभी परेशानियां दूर होंगी.
  • दिवाली वाले दिन शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं. ध्यान रहे सभी चावल पूर्ण होने चाहिए.
  • लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ जरूरी रखें और पूजा के बाद इसे अपनी तिजोरी में रखें.

ये है शुभ मुहूर्त

इस साल लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:42 से 8:11 तक है. वहीं प्रदोष काल की शुरुआत शाम 5:36 से हो जाएगी. वृषभ काल शाम 6:42 से 8:37 तक चलेगा. रात 9:08 पर अमावस्या तिथि की समाप्ति हो जाएगी. अतः इससे पहले मां लक्ष्मी कुबेर गणेश आदि देवों की पूजा करने से खास लाभ की प्राप्ति होगी.

Last Updated : Oct 26, 2019, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details