छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Tomato Prices Today: छत्तीसगढ़ में भी टमाटर के दामों ने लगाई छलांग, जानिए रायपुर और दूसरे शहरों के दाम - Today Tomato Rate

छत्तीसगढ़ में भी टमाटर के बढ़ते दाम ने आम आदमी को परेशान कर दिया है. रायपुर में एक किलो टमाटर 60 रुपए कीमत के साथ बिक रहें हैं. आइए जानते हैं की आपके शहर में क्या हैं टमाटर के भाव...

Tomato Prices Today
टमाटर के दामों ने लगाई छलांग

By

Published : Nov 24, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 1:17 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में महंगाई (Inflation in Chhattisgarh) ने आमजन की कमर तोड़ रखी है. पहले पेट्रोल और अब सब्जियों के दामों में भी इजाफा होने लगा है. इसी कड़ी में टमाटर के दाम (Today Tomato Rate) 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गये हैं. वहीं अन्य सब्जियों के दामों में भी वृद्धि हुई है. लोगों का कहना है कि सब कुछ महंगा हो गया है. ऐसी महंगाई में घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है.

सरगुजा में टमाटर की कीमतों से राहत

किस शहर में कितना है दाम

  • बिलासपुर: 60 रु/ किलो
  • अम्बिकापुर: 50 रु/ किलो
  • बेमेतरा: 50 रु/ किलो
  • दंतेवाड़ा: 60 रु/ किलो
  • जशपुर: 50 रु/ किलो
  • दुर्ग: 50 रु/ किलो
  • धमतरी: 60 रु/ किलो
  • सूरजपुर: 50 रु/ किलो
बिलासपुर में टमाटर की कीमत का ग्राफ

आखिर क्यों बढ़ रहे हैं सब्जियों के दाम

टमाटर के दाम में बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है. बेमौसम बारिश की वजह से फसल खराब होने से टमाटर की कीमतों में बंपर उछाल आया है. कम पैदावार और ज्यादा मांग के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन लागत में बढ़ोतरी से भी टमाटर की कीमतों में उछाल आया है.

टमाटर के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा घरों का बजट

एक समय तो ऐसा आया था कि टमाटर की कीमत 2 रुपये प्रति किलो हो गई थी, जिसके बाद किसानों ने विरोध स्वरूप कई ट्रक टमाटर सड़कों पर भी फेंक दिया था. लेकिन आज वही टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर के बढ़ते दाम ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है. बढ़ते दाम की वजह से अब सब्जी में टमाटर का इस्तेमाल बहुत कम हो रहा है.

क्या कहते हैं लोग...

टमाटर के बढ़ते दाम की वजह से लोग भी परेशान हैं. उनका कहना है कि टमाटर का उपयोग अधिकतर सब्जियों में किया जाता है लेकिन जिस तेजी से इसके दाम बढ़ रहे हैं, इसका उपयोग करना मुश्किल हो गया है. टमाटर के दाम 50 से ₹60 किलो हो गए हैं, जबकि पहले के दिनों में यह ₹5 ओर ₹10 किलो बिकता था.

रायपुर में टमाटर की कीमत

क्या कहते हैं सब्जी विक्रेता...

दुकानदारों का कहना है कि पिछले 1-2 महीने से टमाटर की कीमत 50 से ₹60 प्रति किलो है. यह कम नहीं हो रही है. दरअसल इस साल किसानों ने टमाटर की खेती कम की है, जिस वजह से इसका उत्पादन कम हुआ है. जो टमाटर पैदा हुआ है, उसे भी किसानों के द्वारा बाहर भेजा जा रहा है. यही वजह है कि बाजार में टमाटर कम आ रहा है और दाम कम नहीं हो रहे हैं.

इधर बिलासपुर के सब्जी बाजार (vegetable market of bilaspur) में टमाटर 60 रुपए है. पिछले साल टमाटर इस मौसम में 20 और 30 रुपए था. अब 60 रु और 70 रुपए तक पहुच गया है.

Last Updated : Nov 25, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details