छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Loksabha Election: चौथे चरण का मतदान खत्म, 5 बजे तक 50.06%.वोटिंग

सोमवार को महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश एवं ओडिशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहे हैं.

By

Published : Apr 28, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 6:29 PM IST

lok sabha election 2019

रायपुर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान खत्म हो गए हैं. भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी. बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (6) और बीजद (6) विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी.

सोमवार को महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश एवं ओडिशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान हुए. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराए गए. राजस्थान और मध्य प्रदेश की कुल 54 सीटों पर मतदान की शुरुआत चौथे चरण यानी सोमवार से हुई.

LIVE UPDATES:

  • कुल 9 राज्यों के 72 लोकसभा सीटों पर दोपहर 5 बजे तक 50.06%. वोट पड़े हैं.
  • 3 बजे तक ओडिशा में 64.05%, पं बंगाल में 76.47% (8 सीट) मतदान हुआ, बिहार में 53.67%, झारखंड में 63.40%, उत्तर प्रदेश में 53.12% मतदान हुआ. जम्मू-कश्मीर में 9.72%, महाराष्ट्र में 51.06% वोटिंग तो मध्य प्रदेश में 66.46 फीसदी वोट पड़े हैं. राजस्थान में 62.86 प्रतिशत वोट पड़े.
  • अमिताभ बच्चन ने परिवार के साथ मतदान किया तो सचिन तेंदुलकर ने भी फैमिली के साथ वोट डाले.
  • मुंबई के खार में अभिनेत्री कंगना रानावत ने डाला वोट.
  • अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान.
  • कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त ने मुंबई बांद्रा में डाला वोट.
  • सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र (17 सीट) में 6.82%, मध्य प्रदेश (6 सीट) में 11.11%, ओडिशा (6 सीट) में 9% और पश्चिम बंगाल के (8 सीट) पर 16.90% मतदान हुए.
  • पं बंगाल के आसनसोल में सुरक्षाकर्मियों और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई है.यहां बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई.
  • बेगुसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने मतदान किया.
  • जुहू में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंबई में किया मतदान.
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में किया वोट.
Last Updated : Apr 29, 2019, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details