छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Today Vegetable Price Raipur: छत्तीसगढ़ में सब्जियों और फलों के रेट - राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी

ठंड बढ़ने के साथ ही रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम काफी सस्ते चल रहे हैं. today vegetable price in chhattisgarh मार्केट में ना सिर्फ ताजी सब्जियां मिल रही है बल्कि कई वरायटी की मौसमी सब्जियों की भरमार है. Raipur Sabzi Mandi Rate Today टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, मिर्च, अदरक, धनियापत्ती के दाम कम हो गए हैं. टमाटर 5 रुपये किलो है. vegetable price raipur मेथी, चना भाजी, पालक भाजी की काफी डिमांड है.

Today Vegetable Price Raipur
छत्तीसगढ़ में सब्जियों और फलों के रेट

By

Published : Jan 10, 2023, 8:06 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आज काफी कम हैं. टमाटर काफी सस्ता चल रहा है. इस समय तो 5 रुपए किलो मिल रहा है. आगे इसके दाम में और भी कमी आने की उम्मीद है. प्याज, आलू भी सस्ता है. फूलगोभी, पत्तागोभी से मंडी भरी पड़ी है. बाजार में नए आलू भी आ गए हैं. अदरक भी सस्ती हुई है. तो अब चाय में अदरक डालिए और सर्दी जुकाम को बाय बाय कहिए. हरी मिर्च के दाम भी गिरे हैं. धनिया पत्ती भी पिछले दिनों के मुकाबले सस्ती हुई है. मूली, गोभी सब सस्ता है. कम खर्च में सेहत बनाने के लिए मार्केट जाइए और ताजी सब्जियां लाकर ठंड का लुत्फ उठाइए.

रायपुर में सब्जियों के दाम

सब्जियां रेट (प्रति किलो) सब्जियां रेट (प्रति किलो) सब्जियां रेट (प्रति किलो)
प्याज 20 बरबटी 20 गांठ भाजी 20
आलू 20 मेथी भाजी 20 फूल गोभी 20
टमाटर 5 अदरक 80 मूली 20
बैंगन 10 हरी मिर्च 40 गाजर 20
करेला 20 धनिया पत्ती 80 कुंदरू 20
पत्ता गोभी 10 लहसुन 40 गिलकी 30
लौकी 10 नींबू 10 (5) खीरा 20
कद्दू 20 केला (कच्चा) 10 जिमीकांदा 20
शिमला मिर्च 30 चुकंदर 40 चना भाजी 60
भिंडी 40 पालक भाजी 20 -- --
लाल भाजी 20 मटर 20 -- --

RBI Digital Currency का दूसरा चरण, बदलावों के साथ इसी महीने लॉन्चिंग की तैयारी

फल रेट (प्रति किलो/दर्जन)
सेब 60
केला 40 (दर्जन)
अनार 100
संतरा 40
अमरूद 30
सीताफल 80
मौसंबी 40
अंगूर 80
चीकू 80

स्थानीय आवक बढ़ने से सब्जियां हुईं सस्ती : ठंड के मौसम में नए आलू के साथ ही मंडी में मटर, गाजर, फूलगोभी, पत्तागोभी, पालक, मेथी, बथुआ समेत तमाम ताजी सब्जियां आने लगती हैं. स्थानीय स्तर पर सब्जियों की भरपूर पैदावार हुई है, जिसके चलते मंडी में आवक बढ़ गई है. इससे सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैं. टमाटर 5 रुपए तो पत्तागोभी 10 रुपए किलो बिक रही है. लौकी, बैंगन 10 रुपए तो गांठ भाजी, फूल गोभी, कुंदरू, लाल भाजी 20 रुपए किलो बिक रहे हैं. मौसम अनुकूलता रहने की वजह से दुकान में सब्जियों की संख्या बढ़ गई है तो वहीं ग्राहक के पास खरीदारी के कई सारे विकल्प खुल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details