छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Today Vegetable Price Raipur: बजट के दिन रायपुर की थोक सब्जी मंडी में क्या है सब्जियों की कीमतें, यहां जानिए

ठंड कम होने से साथ ही रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम भी कम होने लगे हैं. मार्केट इन दिनों ताजी और वेरायटी वाली मौसमी सब्जियों की भरमार है. टमाटर काफी सस्ता चल रहा है. आलू और फूल गोभी भी कम रेट में मिल रहे हैं. seasonal vegetables

Today Vegetable Price Raipur
रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम

By

Published : Feb 1, 2023, 8:39 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की मंडी में सब्जियों के दाम में बुधवार को बजट को लेकर थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला. पिछले दिनों आलू के दाम थोड़े बढ़े थे, जो आज फिर कम हो गए हैं. मिर्च में भी तेजी आई है. अदरक के दाम भी बढ़े हैं. इसके अलावा मौसमी सब्जियों और फलों के दाम में भी तेजी आई है. टमाटर काफी सस्ता चल रहा है तो मेथी भाजी 40 रुपए किलो मिल रही है. मौसमी सब्जियों के अलावा बाकी सब्जियों के दाम फिलहाल स्थिर हैं.

Budget 2023: बजट से पहले सोना चांदी का दाम चढ़ा, जानिए क्या है ताजा कीमत

जानिए रायपुर मंडी में सब्जियों के इतने हैं दाम:मंडी मेंप्याज का केट 15 रुपए प्रति किलो है. कद्दू 20 रुपए किलो, मेथी भाजी 40 रुपए किलो, आलू 20 रुपए किलो, शिमला मिर्च 40 रुपए किलो, धनिया पत्ती 40 रुपए किलो, टमाटर 5 रुपए किलो, बरबट्टी 40 रुपए किलो, लहसुन 40 रुपए किलो, बैंगन 30 रुपए किलो, भिंडी 40 रुपए किलो, मूली 20 रुपए किलो, करेला 40 रुपए किलो, अदरक 80 रुपए किलो, चुकंदर 40 रुपए किलो, पत्ता गोभी 30 रुपए किलो, हरी मिर्च 60 रुपए किलो, जिमिकांदा 30 रुपए किलो, फूल गोभी 40 रुपए किलो, लाला भाजी 40 रुपए किलो, मटर फल्ली 25 रुपए किलो, गांठ गोभी 40 रुपए किलो, पालक भाजी 40 रुपए किलो, गाजर 25 रुपए किलो, लौकी 30 रुपए किलो, चना भाजी 60 रुपए किलो हैं. वहीं नींबू 10 रुपए में 4 मिल रहे हैं.

Expectations from Union Budget 2023: छत्तीसगढ़ के लोगों को आम बजट से क्या है उम्मीदें, लोगों से जानिए कैसा हो बजट ?

रायपुर में फलों के दाम:बाजार में कच्चा केला 20 रुपए दर्जन तो पक्का केला 40 रुपए दर्जन मिल रहा है. सेब 110 रुपए किलाे, अनार 120, संतरा 40, अमरूद 30, मोसंबी 60, अंगूर 100 और चीकू 80 रुपए किलो मिल रहे हैं.

स्थानीय आवक बढ़ने से सब्जियां सस्ती:ठंड में नए आलू की आवक के साथ ही मटर, गाजर, फूलगोभी, पत्तागोभी, पालक, मेथी, बथुआ, शलजम, मूली, मशरूम समेत तमाम ताजी सब्जियां आने लगती हैं. स्थानीय स्तर पर सब्जियों की खूब पैदावार हुई है, जिसके चलते मंडी में आवक बढ़ी है. इससे सब्जियों के दाम कम हुए हैं. लोगों के पास रसोई के लिए अब कई विकल्प हैं.

सब्जियों के लिए अभी का मौसम अच्छा:मौसम अनुकूल रहने से दुकान में मौसमी सब्जियों की संखया बढ़ गई है. ग्राहकों के पास ढ़ेरों विकल्प हैं. इन दिनों हरी पत्तेदार सब्जियां जल्दी खराब भी नहीं होती हैं, इससिए नुकसान का भय भी नहीं रहता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details