रायपुर: पेट्रोलियम पदार्थों से केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद से ही पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं. रायपुर में पेट्रोल 102.44 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. डीजल का भाव भी 95.42 रुपए प्रति लीटर पर रुका हुआ है. बिलासपुर में डीजल का रेट 96.12 रुपए प्रति लीटर है तो पेट्रोल 103.14 रुपए में मिल रहा है. प्रदेश में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं.
बीजापुर में 101.63 रुपए में मिल रहा पेट्रोल:सबसे सस्ता पेट्रोल बीजापुर में हैं, जहां इसकी कीमत 101.63 रुपए प्रति लीटर है. छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल दंतेवाड़ा में है. यहां पेट्रोल की कीमत 106.07 रुपए प्रति लीटर है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.58 रुपए, नारायणपुर में 104.86, जगदलपुर में 105.27, राजनांदगांव में 103.22, कांकेर में 103.67, दुर्ग में 102.76, रायगढ़ में 103.41, कवर्धा में 103.42, कोरबा में 102.12, जांजगीर में 102.65, सूरजपुर में 103.70, महासमुंद में 102.68, जशपुर में 104.34 और धमतरी में 103.06 रुपए प्रति लीटर है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर एक्शन, जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
दंतेवाड़ा में 99.01 रुपए में मिल रहा डीजल: प्रदेश में सबसे महंगा डीजल दंतेवाड़ा में मिल रहा है. यहां डीजल का रेट 99.01 रुपए प्रति लीटर है. बीजापुर में डीजल सबसे सस्ता है, यहां 87.64 रुपए प्रति लीटर की दर से डीजल बिक रहा है. अंबिकापुर में डीजल 96.55 रुपए, नारायणपुर में 97.81, जगदलपुर में 98.21, राजनांदगांव में 96.19, महासमुंद में 95.66, जशपुर में 97.31, सूरजपुर में 96.67, रायगढ़ में 96.38, कवर्धा में 96.39, कोरबा में डीजल 95.11, जांजगीर में 95.63, कांकेर में 96.63, दुर्ग में 95.73 और धमतरी में 96.03 रुपए प्रति लीटर है.
मोबाइल पर जानें पेट्रोल डीजल का भाव: पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत एसएमएस के जरिए घर बैठे जान सकते हैं. इंडियन आयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 पर, बीपीसीएल के उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. कुछ ही सेकेंड में एसएमएस से आपको पेट्रोल डीजल का ताजा रेट मिल जाएगा.