रायपुर. JCCJ कीसंसदीय बोर्ड की बैठक अब रविवार को होगी. बैठक में ही JCCJ अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करेगी. ये माना जा रहा है कि अजीत जोगी कोरबा से और धरमजीत सिंह को बिलासपुर से टिकट मिल सकता है. इस बैठक से ये भी साफ हो जाएगा कि जोगी-माया गठबंधन का भविष्य क्या होगा. क्योंकि 2 दिन पहले ही बसपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं, जिसके बाद से ही गठबंधन के खटाई में पड़ने की चर्चा तेजहो गई है.
अब कल होगी बैठक
अजीत जोगी ने उस समय भी ये बयान दिया था कि बसपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा से पहले उनसे कोई औपचारिक चर्चा नहीं की है. साथ ही लोकसभा चुनाव बसपा के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है. JCCJ इस चुनाव से कोई ज्यादा उम्मीद नहीं कर रही है और गठबंधन रहे या ना रहे. बहन मायावती के साथ उनकी शुभकामनाएं रहेंगी. कल की बैठक JCCJ सुप्रीमो अजीत जोगी और पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी की अगुवाई में रखी गई है.