छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

JCCJ युवा मोर्चा करेगा आज मुख्यमंत्री निवास का करेगा घेराव

JCCJ युवा मोर्चा (JCCJ Yuva Morcha) आज नर्सिंग छात्राओं को हो रही परेशानियों के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister's residence) का घेराव करेगा. ये प्रदर्शन दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक चलेगा.

Ajit Jogi Yuva Morcha
अजीत जोगी युवा मोर्चा

By

Published : Jun 18, 2021, 10:32 AM IST

रायपुर: JCCJ (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी) युवा मोर्चा आज मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister's residence) के बाहर प्रदर्शन करेगा. यह प्रदर्शन नर्सिंग छात्राओं (nursing girl students) को हो रही परेशानियों के खिलाफ किया जाएगा. आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) युवा मोर्चा (Chhattisgarh J Yuva Morcha) के साथ नर्सिंग के विद्यार्थी सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकलेंगे.

परीक्षाएं आयोजित करवाने को लेकर करेंगे प्रदर्शन

युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप साहू (Yuva Morcha President Pradeep Sahu) ने बताया पिछले 2 सालों से नर्सिंग छात्राओं की ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित नहीं की जा रही है. जिसके कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है.

नर्सिंग का एग्जाम जल्द लेने छात्रों ने मंत्री टीएस सिंहदेव को सौंपा ज्ञापन

छात्र-छात्राएं पहले लगा चुके हैं गुहार

छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके द्वारा कई बार इस समस्या के विषय में मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन सरकार की ओर से इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, यहां तक कि सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. इस कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा.

बिलासपुर में 50 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ ने रेलवे प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

बूढ़ा तालाब धरना स्थल से मुख्यमंत्री के आवास तक करेंगे प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर JCCJ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज दोपहर 12:00 बजे बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन करेंगे. यहां पर प्रदर्शन करने के बाद दोपहर 2:30 बजे धरना स्थल बूढ़ापारा से मुख्यमंत्री हाउस (Chief Minister's residence) का घेराव करने निकलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details