छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Today Gold silver Rate Raipur: रायपुर गोल्ड सिल्वर रेट - गोल्ड

Raipur sarafa market छत्तीसगढ़ का सराफा बाजार पिछले कुछ दिनों से एक दायरे में ही घूम रहा है. सोमवार को सोना और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दर्ज हुआ है. रायपुर में 24 कैरेट गोल्ड 55730 रुपये तोले पर मिलेगा. वहीं 22 कैरेट गोलड की कीमत 53080 रुपये तोले पर बनी हुई है. चांदी 68700 रुपये में किलो है. raipur gold price today

Today Gold silver Rate Raipur
आज सोना और चांदी का रायपुर में भाव

By

Published : Mar 13, 2023, 8:14 AM IST

रायपुर: मार्च के महीने में शादी के लिए आज आखिरी मुहुर्त है. लेकिन अप्रैल और मई के महीने में शादी के कई मुहुर्त हैं. हिन्दी पंचांग के हिसाब से 15 मार्च से खरमास शुरु हो रहा है, जो लगभग एक महीना, यानी 14 अप्रैल तक चलेगा. 14 अप्रैल से फिर से एक बार फिर से शादियों का सिलसिला शुरु होगा. यही वजह है कि गोल्ड और सिल्वर की कीमतें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं.

सोमवार को सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. लोकिन चांदी 200 रुपए महंगा हुआ है. 13 मार्च को 24 कैरेट सोना राजधानी रायपुर में 55730 रुपए में एक तोला रहने वाला है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड 53080 रुपए है. चांदी की मंडी में कीमत 68700 रुपये की एक किलो है.

ये हैं शहरों में गोल्ड का भाव: रायपुर में 22 कैरेट सोना 53 हजार 080 रुपये का एक तोला है. दुर्ग में इस गोल्ड का दर 53 हजार 100 रुपये तोला है. बिलासपुर में यह 53120 रुपये का एक तोला है. कोरबा में गोल्ड 53120 रुपये का एक तोला है. राजनांदगांव में गोल्ड 53 हजार 130 रुपये तोला है. रायगढ़ में भी गोल्ड का भाव रेट लगभग 53 हजार 120 रूपए का है. अंबिकापुर में गोल्ड 53 हजार 150 रुपये का है. जगदलपुर में गोल्ड छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा है. यहां एक तोला सोना 53300 रुपये का है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Vegetable Price today: रायपुर सब्जी मंडी रेट

ऐसे जानें डेली गोल्ड ऑपडेट: पेट्रोल और डीजल के जैसे ही सोना और चांदी की दरें भी आप घर बैठे फोन पर ही जान सकते हैं. सोने की कीमत जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही सोना चांदी का आज का रेट मोबाइल के इनबॉक्स में आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details