रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में उछाल आया है. 24 कैरेट गोल्ड आज रायपुर में 59880 रुपए 10 ग्राम है. बुधवार के मुकाबले सोना आज 520 रुपए महंगा हुआ है. बुधवार को 24 कैरेट सोना 59040 रुपए तोला था. 22 कैरेट सोना आज 57030 रुपए प्रति तोला है. जो कल 56230 रुपए का था. आज 22 कैरेट गोल्ड 500 रुपए महंगा हुआ है. छत्तीसगढ़ में आज चांदी की का भाव 81400 रुपए प्रति किलो है. बुधवार को चांदी की कीमत 80400 रुपए थी.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल का भाव: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है. बीजापुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.85 रुपए है. कोरबा में एक लीटर पेट्रोल 102.31 रुपए का मिल रहा है. रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपए का है. दुर्ग में पेट्रोल का भाव 102.70 रुपए लीटर है. अंबिकापुर में पेट्रोल की कीमत 103.59 रुपए लीटर है. जगदलपुर में पेट्रोल 105.29 रुपए का है.
कोरबा में डीजल का भाव 95.30 रुपए लीटर है. बीजापुर में डीजल 99.77 रुपए का लीटर है. रायपुर में डीजल की कीमत 95.44 रुपए प्रति लीटर है. दुर्ग में डीजल की 95.68 रुपए का एक लीटर है. बिलासपुर में डीजल 95.82 रुपए लीटर पर है.