रायपुर:छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की चल रही बैठक खत्म हो गई है. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक सहित तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने गोधन न्याय योजना को लेकर चर्चा की है. बैठक में विधायकों को विधायक निधि से अपने-अपने क्षेत्र में गौठान बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने बताया कि बैठक दौरान गोधन न्याय योजना से होने वाली आय को लेकर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अन्य किसी विषय पर चर्चा नहीं हुई है.
हालांकि माना जा रहा है कि बैठक में निगम-मंडल, बोर्ड और आयोग को लेकर भी रायशुमारी की गई है. जिसके बाद निगम-मंडल, बोर्ड और आयोग की पहली सूची जारी की जा सकती है. विधायक दल की बैठक में राज्य सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए भी रणनीति तैयार की गई है.