रायपुर:पिछले 15 दिनों से छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के कारण गर्मी की तपिश बढ़ गई है. सुबह से ही तेज गर्मी महसूस की जा रही है. गुरुवार से नौतपा भी शुरू हो रहा है जिससे गर्मी और बढ़ सकती है. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान राजनांदगांव और महासमुंद में 43.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. बुधवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. आज प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और आंधी की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
एक द्रोणिका बिहार से झारखंड होते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक चक्रीय चक्रवात बिहार और उसके आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ भी चल सकती है.-मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू
Horoscope 24 May 2023 : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल