छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: करोड़ों रुपये की ठगी का आरोपी गिरफ्तार - धोखाधड़ी

करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार आरोपी का भाई अब भी फरार है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 6, 2019, 7:31 AM IST

रायपुर: करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा करने के मामले में तेलीबांधा पुलिस ने फाइनेंस ब्रोकर सुनील खेमानी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर शहर के कई कारोबारियों से लगभग 7 करोड़ रुपये ब्याज पर चलाने के नाम वसूले थे.

आरोपी गिरफ्तार

आरोपी सुनील खेमानी तेलीबांधा गली नंबर 4 का निवासी है, जो फाइनेंस ब्रोकर के रूप में अपने भाई विनोद खेमानी के साथ मिलकर अधिक ब्याज दिलाने के बहाने परिचित कारोबारियों से बड़ा रकम लिया था और रकम लेकर गायब हो गया था. इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसपर पुलिस ने दबिश देकर तेलीबांधा निवासी सुनील खेमानी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका भाई विनोद खेमानी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

व्यापारियों से की करोड़ों रुपये की ठगी
दोनों भाइयों ने मिलकर कन्हैयालाल छूगानी से 5 लाख रुपए, गिरधारी लाल छुगानी से 4 लाख रुपये, अशोक सुंदरानी से 5 लाख रुपए, राजेश हिरवानी से 3 लाख रुपए कुल 27 लाख रुपए ब्याज पर देने के नाम से लिया था. व्यापारियों को विश्वास में लेने के लिए दोनों भाइयों ने परिजन के बैंक खाते का चेक बतौर गारंटी दिया था. इसके अलावा फर्जी सील हस्ताक्षर भी किया था. वहीं जब पैसा लौटाने की बारी आई तो मोबाइल बंद करके दोनों भाई गायब हो गए.

पुलिस ने किया 420 का केस दर्ज
इसके बाद पीड़ित व्यापारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने 420 का केस दर्ज किया था और मुखबिर की सूचना पर दो भाइयों में से एक भाई सुनील खेमानी को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details