रायपुर: राज्यसभा में अब तीन महिलाएं छत्तीसगढ़ की आवाज बुलंद करेंगी. तीन महिला सांसद अब छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व उच्च सदन में करेंगी. सरोज पांडे, छाया वर्मा और अब फूलोदेवी नेताम राज्य के मुद्दे सदन में उठाएंगी. भारतीय जनता पार्टी से सरोज पांडे, कांग्रेस से छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम के रूप में प्रदेश की मौजूदगी संसद में मजबूत होगी.
खास बात यह भी है कि आदिवासी अंचल क्षेत्र बस्तर से पहली बार कोई महिला सांसद राज्यसभा तक पहुंची है. बस्तर से राज्यसभा जाने वाली पहली महिला सांसद 'बस्तर की शेरनी' कही जाने वाली फूलोदेवी नेताम हैं. जो राज्यसभा में आदिवासी महिलाओं के हक की आवाज बनेंगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से अब तीन महिलाएं सदन में छत्तीसगढ़ से होंगी.