छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 1 जून से शुरू होने वाली 200 ट्रेनों में से 3 ट्रेनें रायपुर से होकर गुजरी - भारतीय रेलवे

1 जून से शुरू हुई 200 स्पेशल ट्रेनों में 3 ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरी.इनमें हावड़ा-अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल, हावड़ा- मुंबई हावड़ा मेल स्पेशल, रायगढ़-गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन शामिल है.

three-special-trains-passed-from-raipur-station
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर

By

Published : Jun 1, 2020, 4:10 PM IST

रायपुर: 1 जून से शुरू हुई 200 स्पेशल ट्रेनों में 3 ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरी.इनमें हावड़ा-अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल, हावड़ा-मुंबई हावड़ा मेल स्पेशल, रायगढ़- गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन शामिल है.

स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू

स्टेशन में यात्रियों का हो रहा मेडिकल चेकअप

रायगढ़-गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:45 बजे पहुंची, जिसमें से करीब 250 यात्री रायपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे. जिसके बाद सभी यात्रियों के लिए स्टेशन में मेडिकल जांच की पूरी व्यवस्था की गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया. यात्रियों की जांच के बाद उन्हें प्लेटफॉर्म से बाहर भेजा गया.

यात्रियों का मास्क पहनना अनिवार्य

वहीं इस दौरान स्टेशन पर गोंदिया जाने वाले यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे पहले बुलाया गया. यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया साथ ही पूरे मेडिकल जांच के बाद उन्हें भेजा गया. दूसरे शहरों से आने वाले यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य किया गया है.

रायपुर आने वाले कुछ यात्रियों से जब ETV भारत ने बात की तो यात्रियों ने बताया कि, वह रायगढ़ से रायपुर आए हैं. ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुक की गई है और आने में उन्हें ट्रेन में किसी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ रहा. कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, तो कुछ ने बताया कि ट्रेन में यात्री पास-पास बैठे हैं. आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के बाद रेलवे ने 25 मार्च से पूरे देश भर में यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, लॉकडाउन 4 के दौरान शुरुआती तौर पर नई दिल्ली से 15 जोड़ी ट्रेनें शुरू की गई, जिसके बाद 1 जून से 100 जोड़ी यानि 200 ट्रेनें देशभर में चलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details