रायपुर:देश में कोरोना महामारी के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है, जिसके कारण सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रही है, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो, लेकिन लॉकडाउन में ढील मिलते ही लोग नियम-कायदों को भूल बैठे हैं. सरकार की बंदिशों को दरकिनार कर अपने काम-धंधे में जुट गए हैं. ऐसे में अभनपुर में एक साथ तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों सैलून संचालक हैं.
दरअसल, शहर में लॉकडाउन की बदिशों में थोड़ी ढील मिलते ही लोग अपने दैनिक कार्यों में लग गए हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोगों की लापरवाही से राज्य में दिन-ब-दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अभनपुर में एक साथ तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आते ही लोगों में हड़कंप मच गया है.
नायकबांधा के हैं दो सैलून संचालक
जानकारी के मुताबिक तीनों कोरोना संक्रमित सैलून संचालक हैं. तीन लोगों के एक साथ संक्रमित होने की खबर से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. सैलून दुकानों पर काफी लोग उनके संपर्क में आए हैं. जानकारी के अनुसार तीन सैलून संचालकों में से दो नायकबांधा के हैं, जिनकी अभनपुर बस स्टैंड के आसपास दुकानें हैं.
रायपुर: बिल्डर-निगम के चक्कर में फंसी अर्जुन वैली की सड़क, कॉलोनीवासी परेशान