रायपुर: राजधानी रायपुर में पीलिया से 1 महिला की मौत हो गई है. बच्चे को जन्म देने के 4 दिन बाद ही महिला की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला बीरगांव की रहने वाली थी. रायपुर में पीलिया से यह तीसरी मौत है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
राजधानी में पीलिया से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं. दोनों महिलाओं की मौत इलाज के दौरान हुई. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला गर्भवती थी और बच्चे के जन्म के समय महिला की किडनी में कुछ कठिनाई थी. इस कारण से उनकी मृत्यु हुई है. पानी को लेकर उन्होंने कहा कि पानी की भी क्वॉलिटी में सुधार आया है. अब तक राजधानी में कुल 700 पीलिया संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रोजाना जो सैंपल लिए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता में सुधार आ रहा है.
पीलिया के 27 मरीज भर्ती स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साप्ताहिक रिपोर्ट जारी की गई है. रायपुर में अब तक पीलिया के लिए 23 हजार 132 घरों की जांच की गई है. रायपुर में वर्तमान में पीलिया से सरकारी अस्पतालों में 27 मरीज भर्ती हैं. निजी अस्पतालों में 47 मरीज भर्ती हैं. कुल 74 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं रायपुर में अब तक 3437 व्यक्तियों का रक्त परीक्षण किया जा चुका है, जिनमें 664 हैपेटाइटिस के मरीज पाए गए हैं.
पढे़ें : रायपुर: कोरोना काल में पीलिया न करे आपको कमजोर, ऐसी रखें अपनी डाइट
इन खानपान के साथ पीलिया से लड़ सकते हैं आप
- डाइटीशियन सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि पीलिया से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सही समय पर सही खाना.
- पीलिया के समय में गन्ने का रस बेहद फायदेमंद साबित होता है, लेकिन अभी सब बंद है, तो गन्ना जूस मुमकिन नहीं है. ऐसे में मरीजों को पपीता अच्छी मात्रा में दिया जाना चाहिए इससे उन्हें राहत मिलेगी.
- खाने में संतरा भी शामिल कर सकते हैं.
- पीलिया का संबंध सीधा साफ-सफाई और पानी से जुड़ा होता है. ऐसे में पानी उबाल कर पिएं और खाना ताजा खाएं, जिससे शरीर में ताजगी बनी रहेगी.
- रात का बासी खाना न खाएं, जो भी चीजें रखी हो, उन्हें ढक कर रखें. इससे जो वायरस है और कीटाणु हैं, वह खाना में नहीं आएंगे, जिससे पीलिया से बचा जा सकता है.
- कोरोना वायरस का संक्रमण कमजोर लोगों में ज्यादा होता है और इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी है अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखना. इसलिए आप भी अच्छा और हेल्दी खाएं, जिससे स्वस्थ रहें