रायपुर: देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में नेताओं के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने-जाने का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. जोगी कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. जोगी कांग्रेस के मीडिया विभाग के सुब्रत साहू, संजीव अग्रवाल और सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष स्माइल अहमद ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली.
'जोगी कांग्रेस के 14 फीसदी वोट अब कांग्रेस को मिलेंगे' - लोकसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. जोगी कांग्रेस के मीडिया विभाग के सुब्रत साहू, संजीव अग्रवाल और सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष स्माइल अहमद ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद सुब्रत साहू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साहू ने कहा कि, आज बीजेपी ने देश को जाति-धर्म और ऊंच-नीच में बांट दिया है. साहू ने कहा कि, वे जाति-धर्म और ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाने के लिए कांग्रेस में आए हैं. इस दौरान जब साहू से जोगी कांग्रेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि, वे अब उस पार्टी में नहीं है, इसलिए जोगी कांग्रेस की नीतियों के बारे में वे अभी कुछ नहीं बोल सकते हैं.
बताया जा रहा है कि, जोगी कांग्रेस के इन तीनों सदस्यों को कांग्रेस में प्रवेश कराने में नगरी प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया की अहम भूमिका है. मौके पर मौजूद नगरी प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि, सभी लोग कांग्रेस के ही थे, जो आज फिर से अपनी पार्टी में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि, इनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. मंत्री शिवकुमार ने कहा कि, इनके आने से विधानसभा चुनाव में जो 14 फीसदी वोट जोगी कांग्रेस को मिले थे, वो अब कांग्रेस को मिलेगी.