रायपुर: प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप सीरीज अंडर-16 गर्ल्स एन्ड बॉयज का 3 दिवसीय आयोजन 21 से 23 दिसंबर तक किया गया. इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश टेनिस संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार जुनेजा, बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा और टेनिस संघ के सह सचिव सुशील बलानी ने पुरस्कृत किया.
रायपुर: तीन दिवसीय ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का समापन, कोविड-19 गाइडलाइन के तहत हुआ खेल - chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ टेनिस संघ ने ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप सीरीज अंडर-16 गर्ल्स एन्ड बॉयज का 3 दिवसीय आयोजन 21 से 23 दिसंबर तक किया. टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.
टूर्नामेंट रेफरी रूपेन्द्र सिंह चौहान और टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर साक्षी चुग ने बताया कि इस आयोजन में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सैनिटाइजर और खिलाड़ियों का कोविड-19 का टेस्ट भी कराया गया था.
प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम में बॉयज फाइनल के मुकाबले में समप्रीत शर्मा ने अथर्व राज बालानी को 6-1, 6-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. वहीं, गर्ल्स फाइनल के मुकाबले में मिली चुग ने अर्शप्रीत कौर को 6-4, 6-2 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.