Cyclonic Circulation: झारखंड पर चक्रवाती तूफान का खतरा
बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने की आशंका है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) बुधवार शाम तक निम्न दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
रांची/रायपुर: झारखंड पर एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है. बंगाल की खाड़ी के मौसमी दशाओं में परिवर्तन के कारण चक्रवात के अनुकूल माहौल बन चुका है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) बना है, जिसके निम्न दबाव के क्षेत्र में बदलने की उम्मीद है. तटीय क्षेत्रों के साथ ही इसका असर झारखंड में भी व्यापक पैमाने पर देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने फिलहाल प्रदेश में बारिश या तूफान आने की चेतावनी जारी नहीं की है.