छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निगम मंडल आयोग की तीसरी सूची जारी, 5 निगम मंडल आयोग में 21 लोगों को मिली जगह

छत्तीसगढ़ में निगम मंडल आयोग की तीसरी सूची जारी की गई है. मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले बिलासपुर के अटल श्रीवास्तव को पर्यटन मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

By

Published : Jul 16, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 3:29 PM IST

भूपेश बघेल
भूपेश बघेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार में निगम मंडल आयोग (Corporation Board Commission ) की तीसरी सूची जारी कर दी है. 5 निगम मंडल आयोग में 21 लोगों को जगह दी गई है. जिन पांच निगम मंडल आयोग में नियुक्ति की गई, उसमें माटी कला बोर्ड, पर्यटन मंडल, क्रेडा और मछुआ कल्याण बोर्ड सहित राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग शामिल हैं.

इस सूची में दुर्ग के बालम चक्रधारी को माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले बिलासपुर के अटल श्रीवास्तव को पर्यटन मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बालम चक्रधारी माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए हैं. राजेंन्द्र ढीमर मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. आर एन वर्मा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बनाए गए हैं.

निगम मंडल आयोग की तीसरी सूची जारी.

सूरजपुर: निगम मंडल में जगह ना मिलने से कांग्रेसी नाराज, पूर्व विधायक भानुप्रताप सिंह बने अध्यक्ष

बुधवार को भी शासन ने 21 निगम मंडल आयोग के लिए नियुक्तियों के आदेश जारी किए थे. इनमें 91 लोगों को जगह मिली थी. ज्ञानेश शर्मा को योग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं संदीप साहू को तेलघानी बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है. जितेन मुदलियार को राज्य युवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. अग्नि चंद्राकर को बीज विकास निगम की कमान सौंपी गई है. वहीं सर्जियस मिंज को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.

निगम मंडल आयोग की नियुक्तियों को लेकर चर्चा जोरों पर थी. लेकिन किसी तरह से इसकी पुष्टि किए जाने से नेता कतरा रहे थे. अब नियुक्तियों के साथ ही विवाद शुरू हो गया है. कई जिलों में कांग्रेसियों ने विरोध जताया है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details