रायपुर: शुक्रवार को नवरात्र का तीसरा दिन है. इस दिन श्रद्धालु मां चंद्रघंटा की पूजा कर आर्शीवाद प्राप्त करते हैं. ऐसी मान्यता है कि माता चंद्रघंटा की पूजा करने से भक्तों की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना की जाती है. मां चंद्रघंटा के मस्तिष्क में चंद्रमा विराजमान है इसीलिए इस देवी को चंद्रघंटा कहा गया है. देवी हाथों में कमल, धनुष-बाण, कमंडल, तलवार, त्रिशूल और गदा जैसे अस्त्र धारण किए हुए हैं. इनके कंठ में सफेद पुष्प की माला और रत्नजड़ित मुकुट सिर पर विराजमान है. इनके रुप और गुणों के अनुसार आज इनकी पूजा की जाएगी.
जगत की पीड़ा का नाश करती हैं मां चंद्रघंटा
देवी चंद्रघंटा ने भयंकर दैत्य सेनाओं का संहार करके देवताओं को उनका भाग दिलवाया. देवी चंद्रघंटा मां दुर्गा का ही शक्ति रूप है, जो सम्पूर्ण जगत की पीड़ा का नाश करती हैं. देवी चंद्रघंटा की पूजा करने से भक्तों को वांछित फल प्राप्त होता है. इसलिए ही नवरात्र के तीसरे दिन की पूजा को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.
मां चंद्रघंटा की पूजा का महत्व