छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: शराब दुकान से 27 लाख ले उड़े चोर, मामले में पुलिस के हाथ खाली - सिटी एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर

माना थाना अंतर्गत डूमरतराई स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. और दुकान में रखे 27 लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

Thieves stole 27 lakh rupees from liquor store in raipur
शराब दुकान से 27 लाख ले उड़े चोर

By

Published : Feb 3, 2020, 9:57 PM IST

रायपुर:माना थाना के डूमरतराई स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरों ने 27 लाख रुपये की चोरी की है. आरोपी ताला तोड़कर दुकान में दाखिल हुए और 27 लाख रुपये की रकम लेकर फरार हो गए. मामले में माना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पूरी घटना रविवार देर रात की है.

शराब दुकान से 27 लाख की चोरी

बताया जा रहा है कि शराब दुकान में 3 दिन की बिक्री की रकम तिजोरी में रखी थी, जो लगभग 27 लाख रुपए थी, जिसे चोरों ने साफ कर दिया. जानकारी के मुताबिक जिस समय चोरी हुई उस समय कोई भी कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड शराब दुकान में मौजूद नहीं था, लेकिन पुलिस आसपास के इलाके में लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके.

पुलिस के हाथ खाली
सिटी एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि 'चोरों ने शराब दुकान का ताला तोड़कर तिजोरी में रखें 27 लाख रूपए लेकर फरार हो गए. अभी संदेह के आधार पर दुकान के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस को आरोपियों के बारे में अब तक कोई भी सुराग नहीं मिला है. पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, लेकिन पुलिस जल्द ही चोरों को धर दबोच लेने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details