रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोलबाजार में चोर गैंग सक्रिय है. गोलबाजार में आए दिन चेन या झुमका चोरी की शिकायतें सामने आ रही है, लेकिन पुलिस खामोश है. यही कारण है कि शातिर चोरों के हौसले बुलंद हैं. गोलबाजार थाना में शनिवार को चोरी के दो मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामलों में महिलाओं के पर्स में रखे सोने चादी के जेवर पार कर दिए गए हैं. गोलबाजार पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस बाहरी गैंग की आशंका जता रही है. Raipur crime News
एक ही दिन में दो मामले:राजधानी रायपुर के गोलबाजार में न केवल रायपुर बल्कि अन्य प्रदेश के लोग भी पहुंचते हैं. शहर का सबसे बड़ा मार्केट होने के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम गोलबाजार में नहीं है. देवेंद्र नगर की रहने वाली कल्याणी ठाकुर अपनी बेटी दीप्ति के साथ शनिवार को सोने के हार को मरम्मत कराने गोलबाजार पहुंची थी. उसी दौरान थाने के सामने चीनी मिट्टी का कप लेने रुके और ठेले वाले से कप लेकर भंसाली ज्वेलर्स पहुंची. वहां पर्स का चैन खोलकर देखा तो 4 तोला सोने का हार जिसकी कीमत करीब 98 हजार रुपये नहीं था. कोई शातिर चोर पर्स से सोने का हार चुरा ले गया. thief gang active in golbazar
उसी दिन एक और घटना हुई है. भटगांव निवासी लक्ष्मी गोस्वामी अपनी मां और दो बहनों के साथ चांदी का आभूषण खरीदने गोलबाजार पहुंची थी. पंजाब ज्वेलर्स से कमरबंध करीबन 15-20 तोला खरीद कर हेंड बेग में रखा और फैंसी स्टोर जा रही थी. उसी समय उसका कमरबंध चोरी हो गया. उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है.