छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News: गोलबाजार जाने से पहले पढ़ ले ये खबर - Raipur News

thief gang active in golbazar रायपुर में हत्या, चाकूबाजी लूट के साथ ही चोरी की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं. चोरी के सबसे ज्यादा मामले गोलबाजार से आ रहे हैं. गोलबाजार काफी भीड़भाड़ वाला इलाका हैं. शहर के ज्यादातर लोग शादी या त्योहारों पर इसी मार्केट में खरीदारी के लिए ज्यादा आते हैं. भीड़ ज्यादा होने के कारण चोर गैंग इसका फायदा उठा रहा है. ताजा मामले में लाखों रुपये के जेवर चोरों ने पार कर लिए हैं. Theft cases in Raipur Gol Bazaar

thief gang active in golbazar
रायपुर के गोल बाजार में चोरी के मामले

By

Published : Dec 25, 2022, 2:21 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोलबाजार में चोर गैंग सक्रिय है. गोलबाजार में आए दिन चेन या झुमका चोरी की शिकायतें सामने आ रही है, लेकिन पुलिस खामोश है. यही कारण है कि शातिर चोरों के हौसले बुलंद हैं. गोलबाजार थाना में शनिवार को चोरी के दो मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामलों में महिलाओं के पर्स में रखे सोने चादी के जेवर पार कर दिए गए हैं. गोलबाजार पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस बाहरी गैंग की आशंका जता रही है. Raipur crime News

एक ही दिन में दो मामले:राजधानी रायपुर के गोलबाजार में न केवल रायपुर बल्कि अन्य प्रदेश के लोग भी पहुंचते हैं. शहर का सबसे बड़ा मार्केट होने के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम गोलबाजार में नहीं है. देवेंद्र नगर की रहने वाली कल्याणी ठाकुर अपनी बेटी दीप्ति के साथ शनिवार को सोने के हार को मरम्मत कराने गोलबाजार पहुंची थी. उसी दौरान थाने के सामने चीनी मिट्टी का कप लेने रुके और ठेले वाले से कप लेकर भंसाली ज्वेलर्स पहुंची. वहां पर्स का चैन खोलकर देखा तो 4 तोला सोने का हार जिसकी कीमत करीब 98 हजार रुपये नहीं था. कोई शातिर चोर पर्स से सोने का हार चुरा ले गया. thief gang active in golbazar

उसी दिन एक और घटना हुई है. भटगांव निवासी लक्ष्मी गोस्वामी अपनी मां और दो बहनों के साथ चांदी का आभूषण खरीदने गोलबाजार पहुंची थी. पंजाब ज्वेलर्स से कमरबंध करीबन 15-20 तोला खरीद कर हेंड बेग में रखा और फैंसी स्टोर जा रही थी. उसी समय उसका कमरबंध चोरी हो गया. उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

cg crime files 2022: रायपुर में अपराध की घटनाएं कितनी बढ़ी, जानिए इस साल के क्राइम का ग्राफ


पहले भी हुई चोरी, नहीं हुई FIR:गोलबाजार में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. मठपुरैना के राजेश कुमार ने भी थाने में शिकायत की थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है. उन्होंने बताया कि तिजा के समय उसकी मां और दो बहने गोलबाजार गई थी. इस दौरान पर्स में रखा एक जोड़ी सोने का झुमका चोरी हो गया. जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है. इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी, लेकिन अब एक एफआईआर नहीं हुआ है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पुलिस उसी समय मामले पर कार्रवाई करती तो इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होती.

क्या कहते हैं अफसर:इधर सोने चांदी के जेवर चोरी होने के मामले को लेकर गोलबाजार थाना प्रभारी सुदर्शन सिंह ध्रुव कहते हैं "शिकायत हुई है. हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. बुर्के पहनी महिलाएं दिख रही है. संभवतः बाहरी गैंग हो सकता है. त्यौहारी सीजन में बाहरी गैंग बाजार में सक्रिय हो जाते हैं. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का राजफाश करेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details