छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Thief Arrested In Aarang: रायपुर में चोरों पर शिकंजा, लाखों के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Thief Arrested In Aarang भानसोज गांव में लाखों की चोरी करने वाले चोरों को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी भानसोज गांव के ही रहने वाले थे. जिन्होंने मौका पाकर शिक्षक दंपति के सूने मकान में हाथ साफ किया था. Raipur Crime News

Thief Arrested In Aarang
लाखों के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 6:21 PM IST

रायपुर : भानसोज गांव में बीते दिनों सूने मकान में चोरी हुई थी.चोरी के इस वारदात में शामिल आरोपियों को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 28 जून की दोपहर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने 6 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवरात की चोरी की थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

चोरों के पास से चोरी का माल किया गया बरामद

"पीड़ित हरिशंकर कुर्रे ने आरंग पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह डिहरी गांव के मिडिल स्कूल में हेडमास्टर के पद पर हैं. पीड़ित की पत्नी भी उसी स्कूल में शिक्षिका के पद पर है. पति-पत्नी और उनका बेटा 28 जून की सुबह स्कूल चले गए. जिसके बाद दोपहर को लगभग 1:00 बजे पीड़ित का पुत्र घर पहुंचा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था. इसके साथ ही बेडरूम के दरवाजा तोड़कर चोर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए थे. जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आरंग थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया.'' कमला पुसाम ठाकुर,आरंग थाना प्रभारी

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश का दौर
छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर थमी बारिश की रफ्तार
अमेठी गांव में 22 साल बाद भी नहीं बना पुल, बारिश के मौसम में 50 किमी घूमकर जाते हैं ग्रामीण

कैसे हुई चोरों की गिरफ्तारी :चोरी का मामला दर्ज होने के बाद आरंग पुलिस की टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की.पुलिस ने इस दौरान सीसीटीवी खंगाले.साथ ही साथ आसपास के लोगों से चोरी के संबंध में पूछताछ करनी शुरु की. तभी पुलिस को मुखबिर से चोरी से संबंधित अहम सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने भानसोज गांव में रहने वाले डागेश्वर साहू को हिरासत में लिया. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर डागेश्वर ने अपने साथी कन्हैया धीवर के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकारी.जिसके बाद कन्हैया को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.दोनों ही आरोपी आरंग क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Last Updated : Jun 30, 2023, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details