छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं ये नेता, अकटलें तेज - रायपुर

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पार्टी में वापसी के लिए नेताओं की होड़ लग गई है. जेसीसीजे के कई नेताओं की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि इसे लेकर पार्टी के कुछ पदाधिकारी असंतोष जाहिर कर रहे हैं.

फाइल फोटो

By

Published : Feb 14, 2019, 9:26 AM IST

कांग्रेस में शामिल होने वालों में जेसीसीजे के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, चैतराम साहू, बालमुकुंद देवांगन और संतोष कौशिक सहित कई अन्य नामों की अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि ये सारे कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से संपर्क साध रहे हैं.

वीडियो

कार्यकर्ताओं में असंतोष
हालांकि कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता इससे असंतोष जाहिर कर रहे हैं. उनका मानना है कि पार्टी को जब उनकी जरूरत थी तो वो अलग दल बना कर चले गए. पार्टी में उनकी वापसी से चुनाव के दौरान मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी की संभावना है.
फैसला हाईकमान करेगी
इन अटकलों को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी का कहना है कि पार्टी में कुछ लोगों की वापसी को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष जरूर है. लेकिन राजनीतिक पार्टी में आना जाना लगा रहता है. पार्टी में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले कहीं न कहीं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हैं. लेकिन पार्टी में किसे प्रवेश देना है इसका निर्णय पार्टी हाईकमान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details